Knowledge

the value of time | समय का मोल

the value of time | समय का मोल : दोस्तों हम सभी जानते हैं कि the value of time यानी कि समय का मोल सबसे ज्यादा होता है. और इसी वजह से हमें हमेशा ही the value of time यानी कि समय के मोल को ध्यान में रखते हुए ही जिंदगी बितानी चाहिए. क्योंकि कहते हैं कि जो बात वक्त सिखा सकता है वह और कोई नहीं सिखा सकता.

और इसी वजह से हमें हमेशा ही वक्त के महत्व को समझते हुए इसे अच्छी तरह से उपयोग में लाना चाहिए. हमें हमेशा ही समय को ध्यान में रखते हुए ही हर एक काम को पूरा करना चाहिए. 

जो भी इंसान समय रहते हुए अपने काम को पूरा करता है वही इंसान समय के महत्व को समझ सकता है. अगर आपको किसी भी समय पर कोई इंसान कोई मदद कर रहा हो या फिर नहीं कर रहा हो. इस बात से आपके समय के महत्व और आपके काम पर कोई फर्क नहीं पड़ता है. और ना ही आपको अपने काम में इसे कोई फर्क पड़ने देना चाहिए.

हमें अक्सर कई सारे लोग ज्ञान भरी बातें सिखाते हैं. उन सभी लोगों की बातों को नजरअंदाज नहीं करना चाहिए. क्योंकि कई बार आपको लोग the value of time के बारे में भी जो सलाह देते हैं उसे सुनकर आपका फायदा भी हो सकता है. और आप भी उन्हें ऐसी ही अच्छी बातें बता सकते हैं जो आपके मन में आपने सीखी हुई होती है.

the value of time : समय सबसे बलवान होता है!

अगर आप दुनिया में कोई बदलाव देखना चाहते हैं तो सबसे पहले आपको खुद भी वही बदलाव करना होगा. क्योंकि पूरी दुनिया के लोगों के मन तो आप बिल्कुल नहीं बन सकते हो. और ना ही आप पूरी प्रकृति में बदलाव ला सकते हो. इसी वजह से बेहतर तो यही होता है कि आप खुद के मन में और अपनी दृष्टि में बदलाव करें. क्योंकि कई बार ऐसा होता है कि हम जो सोचते हैं वह नहीं हो पाता है.

क्योंकि शायद हम खुद को छोड़कर पूरी दुनिया से ही कोई बड़ी अपेक्षा कर रहे होते हैं. और साथ ही आपके मन में यह भी चलता रहता है कि अगर मैंने कुछ बात किसी से कहें तो मुझे लोग क्या कहेंगे. 

लेकिन लोग क्या कहेंगे इससे भी ज्यादा महत्वपूर्ण है यह होता है कि आपका मन आपके बारे में क्या कहता है. आप the value of time के साथ साथ अपने अच्छे कर्मों को भी करते रहे. और साथ ही कुछ ऐसा काम करने पर ध्यान दें जो आप को सबसे अधिक पसंद होता है.

क्योंकि आपने देखा होगा कि दुनिया में ऐसा कोई भी इंसान नहीं है, जो समय से अधिक बलवान हो सका है. और इसी वजह से हम भी आपसे यही बात दोहराना चाहते हैं.

the value of time : समय और मेहनत ही सफलता देती है.

किसी भी काम को करते हुए अगर आप उस रास्ते पर पूरी मेहनत और लगन के साथ चलते रहे आपका वह काम जरूर पूरा हो सकता है. आपको मनचाही सफलता जरूर मिल सकती है. अगर आपको अभी तक सफलता नहीं मिली है तो इसका मतलब यह होता है कि शायद आपकी कोशिश कम पड़ रही है. या फिर आप the value of time को ना समझते हुए कोई कार्य कर रहे हो. 

इसी वजह से आपको हमेशा यही प्रयास करना चाहिए कि आपका जो भी कार्य है वह आप अपना 100% तन और मन उसमें लगाएं. अगर आप किसी भी तारीख को हाथ में लेकर हमेशा उसके ही बारे में सोचते रहे तो वह आपकी तरफ खिंचा चला आता है. और जब भी आप अपने कार्य को तहे दिल से करते हो और रात दिन उसके ही बारे में सोचते रहते हो तो आपको देर से ही सही लेकिन वह मंजिल मिलना तय होता है.

conclusion :

हमें अपने जीवन में हमेशा the value of time को ध्यान में रखना चाहिए. और कई बार लोग समय के महत्व को ना जाने के कारण ही असफल होते हैं और उस चीज को या फिर उस काम को बुरा भला कहने लगते हैं. वास्तविक रूप से देखा जाए तो गलती उस काम के नहीं होती है. 

अगर आप ही समय को ध्यान में रखते हुए सच्ची मेहनत से किसी भी कार्य को पूरा करने की ठान लें तो वह जरूर पूरा हो सकता है. अगर आपने भी समय के महत्वपूर्ण जानते हुए इस पर कठोर कार्रवाई करने की सोची है तो हमें नीचे कमेंट सेक्शन में पूर्वक देते हुए हो तो बताइएगा. और अगर आपको हमारा यह the value of time पर आधारित विशेष लेख पसंद आया हो तो अपने दोस्तों के साथ भी इसे जरूर शेयर कीजिएगा.


इस तरह के विविध लेखों के अपडेट के लिए हमारे फेसबुक पेज ssoftgroup लाइक करे.


WhatsApp पर दैनिक अपडेट मिलने के लिए यहाँ Join WhatsApp पर क्लिक करे

the value of time

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *