जन्मदिन पर क्या करना चाहिए?

आपका जन्मदिन एक सर्वोत्तम दिन होता है क्यों की वह साल में एक बार आता है.
मानों कि सारी खुशियाँ आपके लिए बनी होती है.

जन्मदिन जरुर मनाए लेकिन कुछ चीजों पर ध्यान अवश्य रखें.

१) जन्मदिन के पावन पर्व पर सबसे पहले अपने माता-पिता परिवारजनों के आशिर्वाद ले.

२) अपने गुरु जिसने हम वह सबकुछ सिखाया जो सिखने की क्षमता हम में पहले नहीं थी.

३) आपके अपने बेहद करीबी दोस्त जिनके साथ आप हमेशा रहना पसंद करते है.

४) जन्मदिन के पावन पर्व पर खर्चा कम करने की हमेशा कोशिश करें. जिसे जिस चीजों की आवश्यकता है, उसे वह चीजें जन्मदिन पर देने की कोशिश करें.

५) आपका जन्मदिन उत्साहपूर्ण, ओर आनंददायी हो इसके लिए प्रयास करें.
जिन लोगों तक आप नहीं पहूँचे उन तक पहूँचने का प्रयास करें.

६) आपके लिए जो चीजें आवश्यकता की नहीं है. वह दुसरों के लिए आवश्यक हो सकती है इसका ध्यान रखें. वह चीजें उन्हें दे. जिसके लिए वह उपयोगी है.

७) छोटा ओर बेहतर कार्यक्रम आयोजित करें.
जन्मदिन के अवसर पर आप पौधा भी लगा सकते है. जो आपके लिए एक यादगार क्षण साबित हो सकता है.

८) आपके पुराने कपडे जो आप कभी नहीं पहनते, आप की चप्पलें/जुते जो कभी आप पहनते नहीं वह जरुरतमंद लोगों तक पहूँचाए.

९) सुबह का भोजन ओर रात का भोजन अपने परिवारजनों के साथ करें या इसके लिए समय निकालें.

१०) एक समय तालिका दिनभर के लिए बनाए क्यों की आपका जन्मदिन साल में सिर्फ एक बार आता है. इसका ध्यान रखें.

११) आपको उपहार के तौर पर बहूत सारी चीजें मिलती है उसका सही उपयोग करें. बेहतर है की वह संभाल कर रखें. भविष्य में आपको उसका उपयोग हो.

१२) शरिर से जो बच्चें विकलांग है, जो बच्चें अनाथ है, जो लोग वृध्दाश्रम में रहते है, उनके साथ भी आप आपका जन्मदिन मना सकते है. आपका दिन एक प्यार भरा अवसर है उसे बढावा दें, औरों को वह खुशियाँ दे जिसके वह हकदार है.

मान लिजिए की आपका जन्मदिन आपके लिए यादगार पल साबित होगा.

-योगेश बेलोकार
एस सॉफ्ट ग्रुप इंडिया