By Santosh Salve
April 7, 2022
Note अगले स्लाइड पर जाने के लिए, या विज्ञापन स्किप करने के लिए स्क्रीन टच करें
आपको पता ही होगा की दुनिया के कई देशों में डॉ बाबासाहब आंबेडकर इनकी जयंती मनाई जाती है. भारत में भी हर साल बड़े जश्न के साथ बाबासाहब की जयंती को मनाया जाता है.
सभी को समानता, न्याय एवं भाईचारे के विचार की प्रेरणा देने वाले महापुरुष डॉ बाबासाहेब आंबेडकर इनकी जयंती 2022 में अनोखे तरीके से मनाई जाने वाली है.
कोरोना के प्रकोप के चलते पिछले 2 साल में डॉ बाबासाहेब आंबेडकर की जयंती ठीक तरह से मनाई नहीं गई थी. इस साल महाराष्ट्र में पूरे 10 दिनों तक बाबा साहब की 131 वी जयंती मनाई जाएगी.
सामाजिक न्याय विभाग की ओर से डॉ आंबेडकर के जयंती पर्व पर 6 अप्रैल से लेकर 16 अप्रैल तक राज्य के सभी जिलों में सामाजिक समानता कार्यक्रम का आयोजन किया जाएगा.
सामाजिक न्याय मंत्री श्री धनंजय मुंडे जी ने इस बात की पुष्टि की है की लगातार 10 दिनों तक भारत रत्न डॉ बाबासाहेब आंबेडकर की 131 वी जयंती अभिनव तरीके से मनाई जाएगी.
जयंती के उपलक्ष में राज्य भर में डॉ बाबासाहेब आंबेडकर समानता कार्यक्रम को लागू किया जाएगा. इसकी जिम्मेदारी जिला समाज कल्याण अधिकारी एवं सहायक आयुक्त लेंगे.
समाज कल्याण विभाग के सभी महाविद्यालय, आश्रम विद्यालय, छात्रावास आदि में डॉ बाबासाहब के विचारों पर आधारित निबंध प्रतियोगिताएं, वाकपटुता प्रतियोगिताएं आदि आयोजित की जाएंगी.
साथ ही कई जिलों में स्वाधार छात्रवृत्ति वितरण, रक्तदान शिविर, वरिष्ठ नागरिक योजनाओं की जनजागृति आदि के संदर्भ में भी कार्यक्रम लिए जाएंगे.
इसी के साथ ही 11 अप्रैल के दिन आने वाली महात्मा ज्योतिबा फुले जयंती को भी बड़े जश्न के साथ मनाया जाएगा. संविधान जागरण विशेष कार्यक्रम का भी आयोजन किया जाएगा.
14 अप्रैल के दिन चैत्यभूमि पर हेलीकॉप्टर से फूल बरसाने की मंजूरी भी गृह विभाग की ओर से दी गई है. इस संबंध में कार्रवाई करने के निर्देश भी प्रशासन को दिए गए हैं.
तो आइए हम भी स्वास्थ्य के सभी नियमों का पालन करते हुए इस साल डॉ बाबासाहब अंबेडकर की जयंती बड़े जश्न एवं धूमधाम के साथ मनाएं. सभी को सप्रेम जय भीम!
Next Web Story
To visit next Web Story, Swipe Up the following button or Click on it 🙏 Thank You!