Knowledge

Vishva  Hasya Divas 2022

By Malvika Kashyap

April 23, 2022

Worth to Share

Note Tap the screen for the next slide (अगले स्लाइड के लिए स्क्रीन टैप करें)

Phone

विश्व हास्य दिवस को पूरी दुनिया में मई के पहले रविवार के दिन मनाया जाता है. 11 जनवरी 1998 को मुंबई में इसका प्रथम आयोजन डॉ मदन कटारिया इन्होंने किया था.

VISHVA HASYA DIVAS  KAB MANAYA JATA HAI

जानकारी के अनुसार विश्व हास्य दिवस 2022 की कोई विशिष्ट थीम अथवा विषय नहीं होगा. इस दिवस पर आप अपनों के लिए कुछ विशेष जरूर कर सकते हैं.

VISHVA HASYA DIVAS  2022 THEME

विश्व हास्य दिवस को हमारे जिंदगी के तनाव कम करते हुए थोड़े से हंसी के पल लाने के लिए मनाया जाता है. इस दिवस को हंसी खुशी के साथ ही मनाया जाता है.

VISHVA HASYA DIVAS  KAISE MANAYA JATA HAI

व्यक्ति के भीतर ऊर्जा एवं सकारात्मक भावना निर्माण करने के हेतु यह दिवस मनाया जाता है. हंसने से हमारे संपूर्ण शरीर में प्राणवायु का संचार बढ़ जाता है.

VISHVA HASYA DIVAS  KA UDDESHY

कहां जाता है कि तहे दिल से हंसना ही सबसे बड़ी दवा होती है. रोजाना हंसने से हमारे शरीर एवं मन में एक नए उत्साह का संचार होता है.

हंसना होता है उत्तम टॉनिक

जब हम किसी से बात करते हैं, उससे लगभग 6 गुना ऑक्सीजन हम हंसते हुए लेते हैं. इससे हमारे पूरे शरीर को ऑक्सीजन मिल सकती है.

ऑक्सीजन का संचार

हंसते हुए हमारे शरीर में रक्त का भी तीव्र गति से संचार होता है. इससे सारे अंगों तक रक्त पहुंच जाता है. इससे हमें अपना दुख भी थोड़ा कम लगने लगता है.

शरीर में रक्त का संचार

मनोविज्ञान के अनुसार जो व्यक्ति हमेशा हंसता है उसे तनाव या चिंता से कोई परेशानी नहीं होती. हंसते रहने से हम एक अलग ही सुकून भी महसूस कर सकते हैं.

हंसने से सुकून मिलता है

जब हम हंसते हैं तो हमें क्रोध नहीं आ सकता. साथ ही इससे हमें आत्म संतुष्टि का सुखद अनुभव भी हो सकता है.  इससे हमारे शरीर में नई स्फूर्ति आती है.

क्रोध दूर रहता है

हंसने से हमारा रक्तचाप भी नियंत्रण में रहता है. साथ ही हमारी मांसपेशियां भी मजबूत रहती है एवं शरीर का दर्द भी कम हो सकता है.

दर्द होगा कम

इस विश्व हास्य दिवस पर आपको भी कुछ देर ही सही लेकिन हंसना जरुर चाहिए.  इससे आपके शरीर के साथ-साथ मन का स्वास्थ्य भी अच्छा बना रहेगा.

Summary

Surya Namaskar ke fayde

Next Web Story

To visit next Web Story,  Swipe Up the following button  or Click on it 🙏 Thank You!