Knowledge

World  Earth Day -  22 April

By Malvika Kashyap

April 19, 2022

Worth to Share

Note Tap the screen for the next slide (अगले स्लाइड के लिए स्क्रीन टैप करें)

Phone

पूरी दुनिया को शुद्ध हवा, पानी एवं पर्यावरण के बारे में प्रेरित करना ही इस दिवस का उद्देश्य होता है. इस दिन दुनिया में पर्यावरण संबंधी मुद्दों पर चर्चा होती है.

World Earth Day  Kya Hota Hai

विश्व में 22 अप्रैल को पृथ्वी दिवस मनाया जाता है. पहले इसे 21 मार्च एवं 22 अप्रैल इन दो दिनों पर मनाया जाता था. लेकिन 1970 से इसे 22 अप्रैल को मनाया जाने लगा.

World Earth Day Kab Manaya Jata Hai

इस साल 22 अप्रैल के दिन आने वाले पृथ्वी दिवस की थीम होगी: Invest In Our Planet अर्थात हमारी पृथ्वी में निवेश करें.

World Earth Day 2022  Ki Theme

आजकल ग्लोबल वार्मिंग एवं प्रदूषण की समस्या पर हर कोई बात करता है. हमें एकजुट होकर इन समस्याओं के खिलाफ कार्य करना होगा. इसीलिए यह दिन मनाना चाहिए.

World Earth Day  Kyon Manate Hai

हमें पृथ्वी के प्रति लोगों के मन में जिज्ञासा उत्पन्न करना चाहिए. इसी वजह से हमें पृथ्वी को कैसे बचाया जा सकता है, यह जानकारी लोगों तक पहुंचानी चाहिए.

पृथ्वी दिवस का महत्व क्या है

हमें हर रोज पृथ्वी दिवस मनाते रहना चाहिए. क्योंकि प्रदूषण एक दिन में खत्म नहीं हो सकता. इसलिए अपने भविष्य को हम रोज के थोड़े-थोड़े प्रयासों से बचा सकते हैं.

पृथ्वी दिवस सिर्फ एक दिन क्यों?

पृथ्वी दिवस पर अपनी कार या बाइक से ना जाकर पैदल या साइकिल पर जा सकते हैं. साथ ही पंछियों के लिए दाना एवं पानी की व्यवस्था करें. आप बढ़िया सा पेड़ भी लगा सकते हैं.

World Earth Day Kaise Manaye

पृथ्वी को बचाने के लिए हमें पॉलिथीन, प्लास्टिक या कागज का भी इस्तेमाल कम कर देना चाहिए. इसकी तुलना में हमें रिसाइकल प्रक्रिया को ज्यादा बढ़ावा देना चाहिए.

हमें क्या करना चाहिए

बताए गए सभी उपायों के साथ पृथ्वी दिवस को आसानी से मना सकते हैं. रोजाना इस दिवस को मनाने का प्रयास करें.  ताकि हम पृथ्वी को बचा सके.

Summary

What is Earth Hour in Hindi

Next Web Story

To visit next Web Story,  Swipe Up the following button  or Click on it 🙏 Thank You!