Health

What Is  Earth Hour  In Hindi

By Santosh Salve

March 23, 2022

Worth to Share

Note अगले स्लाइड पर जाने के लिए,  या विज्ञापन स्किप करने के लिए स्क्रीन टच करें

Phone

हर साल मार्च के आखिरी शनिवार को रात 8:30 बजे से 1 घंटे के लिए सभी लाइट बंद करके दुनिया के लगभग 180 देशों में अर्थ आवर डे मनाया जाता है.

क्या होता है अर्थ आवर डे?

विश्व वन्यजीव एवं पर्यावरण संगठन अर्थात WWF की ऑस्ट्रेलियाई शाखा के द्वारा 2007 में पहली बार अर्थ आवर का आयोजन किया गया था.

पहली बार कब मनाया गया

अर्थ आवर डे को मनाने का उद्देश्य बिजली बचाकर पर्यावरण की सुरक्षा के बारे में लोगों में जागरूकता निर्माण करना ही है.  इससे हम सभी लोगों को अच्छा संदेश दे सकते हैं.

अर्थ आवर डे मनाने का उद्देश्य

अर्थ आवर डे की शुरुआत ऑस्ट्रेलिया के सिडनी शहर से हुई थी. ऑस्ट्रेलिया के स्थानीय समय के अनुसार इसे पहली बार 31 मार्च 2007 को शाम 7:30 बजे मनाया गया था.

सिडनी में पहली बार मनाया था

बाद में साल 2008 में अर्थ आवर डे में लगभग 35 देशों ने हिस्सा लिया था. इस दिवस पर WWF की तरफ से 1 घंटे के लिए गैरजरूरी लाइट्स को बंद करने की अपील की जाती है.

1 घंटे के लिए लाइट बंद करें

फिलहाल यह दिवस विश्व भर के लगभग 180 देशों में मनाया जाता है. पूरी दुनिया में यह दिन मिलकर मनाया जाता है. इसलिए लोगों में इस दिवस की  जागरूकता बढ़ गई है.

पूरी दुनिया में मनाया जाता है

दुनिया भर में बिजली एवं ऊर्जा के महत्व को समझाये जाने के लिए ही हर साल यह दिन जरूर मनाया जाना चाहिए. घरों की लाइटों को स्विच ऑफ करते हुए बिजली बचाने का संदेश देना चाहिए.

बिजली बचाने का संदेश

इस साल 26 मार्च के दिन आने वाले अर्थ आवर डे को आप भी जरूर मनाइए एवं अपने घर की लाइट बंद करते हुए बिजली को बचाने में मदद कीजिए!

आप भी जरूर मनाएं

इसी के साथ अर्थ आवर डे के बारे में अधिक जानकारी लेने के लिए आप नीचे दी गई लिंक पर क्लिक कर सकते हैं. साथ ही दोस्तों के साथ भी  इसे जरूर शेयर करें.

Summary

Wheetgrass  Health Benefits

Next Web Story

To visit next Web Story,  Swipe Up the following button  or Click on it 🙏 Thank You!