Technology

Voice Message Feature Mein Naye Badlav

By Malvika Kashyap

April 1, 2022

Worth to Share

Note अगले स्लाइड पर जाने के लिए,  या विज्ञापन स्किप करने के लिए स्क्रीन टच करें

Phone

रोज की जिंदगी में व्हाट्सएप का उपयोग किए बिना हमें अधूरा सा लगता है. व्हाट्सएप भी हमेशा नई नई सुविधाएं एवं फीचर देते हुए हमारा काम आसान करता रहता है.

व्हाट्सएप की सुविधा

रोज की जिंदगी में व्हाट्सएप का उपयोग किए बिना हमें अधूरा सा लगता है. व्हाट्सएप भी हमेशा नई नई सुविधाएं एवं फीचर देते हुए हमारा काम आसान करता रहता है.

व्हाट्सएप की सुविधा

2013 में व्हाट्सएप ने अपने ग्राहकों के लिए इसी तरह से एक वॉइस मैसेजेस की सुविधा दी थी. जिसमें अब व्हाट्सएप ने कुछ अच्छे बदलाव किए हैं.

वॉइस चैटिंग करना होगा मजेदार

व्हाट्सएप ने अपनी ब्लॉग पोस्ट के जरिए यह बताया है कि नए वॉइस मैसेज फीचर को जल्द ही भारत में लॉन्च किया जाएगा. इससे ग्राहकों को और अच्छी सर्विस मिल सकती है.

यूजर्स को मिलेगा बेहतरीन एक्सपीरियंस

अब आप वॉइस मैसेज में अपना जो वॉइस भेजेंगे उसे सुनने वाला 1.5x और 2x की स्पीड से भी सुन सकेगा. इस फीचर की मदद से वॉइस स्पीड को बढ़ाया या घटाया जा सकेगा.

फास्ट प्लेबैक स्पीड

वेवफॉर्म विजुलाइजेशन फीचर की मदद से यूज़र अपने वॉइस मैसेज में हाई पिच एवं लो पिच देख सकेंगे. साथ ही अच्छी तरह से वॉइस मैसेज तैयार कर पाएंगे.

वेवफॉर्म विजुलाइजेशन

ड्राफ्ट प्रीव्यू फीचर की मदद से यूजर अपने वॉइस मैसेज को भेजने से पहले उसे सुनकर एडिट भी कर सकेंगे. इससे वे अपने अच्छे से अच्छे वॉइस नोट को भेज पाएंगे.

ड्राफ्ट प्रीव्यू फीचर

आउट ऑफ चैट प्लेबैक की मदद से यूजर्स अपने वॉइस मैसेज को व्हाट्सएप के बाहर बैकग्राउंड में भी प्ले कर पाएंगे. साथ ही रिमेंबर प्लेबैक भी कर पाएंगे.

आउट ऑफ चैट प्लेबैक

साथ ही वॉइस मैसेज में प्ले और पॉज का भी फीचर दिया जाएगा. इससे आप बीच में ही छोड़े हुए मैसेज को वहीं से सुनना शुरू कर सकेंगे.

पॉज और रिज्यूम रिकॉर्डिंग फीचर

इन सभी फीचर्स को यूज करने के लिए आपको अपना व्हाट्सएप अपडेट करना होगा. ताकि ये फीचर आपके व्हाट्सएप में जब आए,  तो आप उनका आनंद ले सकेंगे.

Summary

Google Pay Tap to Pay Feature

Next Web Story

To visit next Web Story,  Swipe Up the following button  or Click on it 🙏 Thank You!