Technology

Google Pay launched 'Tap To Pay' feature

By Malvika Kashyap

March 31, 2022

Worth to Share

Note अगले स्लाइड पर जाने के लिए,  या विज्ञापन स्किप करने के लिए स्क्रीन टच करें

Phone

कई सारे लोग आजकल गूगल पे का इस्तेमाल जरुर करते हैं. चाहे किसी ग्रॉसरी से कोई सामान खरीदना हो या फिर मेडिकल से दवाई लेनी हो, पेमेंट के लिए गूगल पे बहोत फायदेमंद होता है.

गूगल पे के कई सारे ग्राहक

अब इसी गूगल पे ने अपने ग्राहकों के लिए एक बढ़िया सा फीचर लॉन्च किया है. यह एक टैप टू पे फीचर है. इसकी मदद से आप सिर्फ एक  टैप पर पेमेंट कर सकते हैं.

क्या है टैप टू पे फीचर?

गूगल पे के इस फीचर को पाइन लैब्स की साझेदारी के साथ लॉन्च किया गया है. इस फीचर का उपयोग करते हुए यूपीआई पेमेंट करना  आपके लिए और भी आसान हो जाएगा.

आसानी से पेमेंट करें

पहले यह फीचर केवल कार्ड के लिए होता था. इस फीचर का उपयोग करने के लिए आपको POS अर्थात पॉइंट ऑफ सेल्स टर्मिनल पर फोन से  सिर्फ टैप करना होगा.

सिर्फ टैप करते हुए कीजिए पेमेंट

इसके बाद यूजर को अपना यूपीआई पिन डालना होगा. इस तरह से ग्राहक गूगल पे का इस्तेमाल करते हुए वर्चुअल पेमेंट आसानी से कर पाएंगे. कंपनी का दावा है कि QR code या UPI से भी यह आसान है.

वर्चुअल पेमेंट

गूगल पे के इस फीचर को इस्तेमाल करने के लिए आपके मोबाइल में NFC अर्थात नियर फील्ड कम्युनिकेशन फीचर का होना जरूरी है.

NFC enabled feature

पेमेंट करने के लिए आपको अपने फोन को अनलॉक करते हुए POS टर्मिनल पर टैप करना होगा. इसके बाद गूगल पे अपने आप ओपन हो जाएगा.

टैप करते ही गूगल पे होगा ओपन

अब आपको अपना पेमेंट कंफर्म करना होगा. इसके बाद आप यूपीआई पिन डालते हुए पेमेंट ट्रांसफर कर सकते हैं. अब आपका पेमेंट पूरा हो जाएगा.

UPI पिन डालते ही पेमेंट ट्रांसफर

यह फीचर जायंट कंपनी गुगल के पेमेंट ऐप में मिल रहा है, इसलिए आप इस पर भरोसा कर सकते हैं. और QR code scan, UPI या मोबाइल नंबर की झंझट के बिना आसानी से पेमेंट कर सकते हैं.

आसान पेमेंट

NFC enabled एंड्रॉयड फोन की मदद से POS टर्मिनल पर आप देश में कहीं भी पेमेंट कर सकते हैं. फिलहाल रिलायंस रिटेल, फ्यूचर रिटेल, स्टारबक्स मर्चेंट पर आपके लिए  यह सुविधा उपलब्ध हो सकती है.

Summary

गूगल पे कैसे यूज करें?

Next Web Story

To visit next Web Story,  Swipe Up the following button  or Click on it 🙏 Thank You!