Knowledge

Information of married woman in hindi

By Malvika Kashyap

April 21, 2022

Worth to Share

Note Tap the screen for the next slide (अगले स्लाइड के लिए स्क्रीन टैप करें)

Phone

विवाह के पश्चात आपके संबंध की व्याख्या क्या है, इस पर बहुत कुछ निर्भर होता है.  आपके सभी व्यवहार एवं संबंध बनाने की आवश्यकता भी जरूरी होती है.

संबंध की व्याख्या

कई बार हम यह सोचते हैं कि संबंध बनाना कितना आवश्यक होता है. लेकिन यह बात तो हर कोई जानता है कि प्रजनन के लिए  संबंध आवश्यक होता है.

संबंध की आवश्यकता

साथ ही आप संबंधों को अगर सबसे ज्यादा प्राथमिकता देते हैं तो आप संबंध से दूर नहीं हो सकते. यह बात पत्नी और पति  दोनों के लिए लागू हो सकती है.

संबंध की प्राथमिकता

कई बार विवाहित स्त्रियां अपने पति से बिना संबंध के 8 दिन तक भी नहीं रह पाती है,  तो कई स्त्रियां ऐसी भी है जो वर्षों तक बिना संबंध के रह सकती है.

कब तक बिना संबंध रह सकती है

अगर किसी विवाहित स्त्री की नई नई शादी हुई है, और दोनों के बीच प्यार बहुत ज्यादा है,  तो स्त्री ज्यादा दिन तक  बिना संबंध के नहीं रह सकती.

नवविवाहित स्त्री

लेकिन वहीं पर आकर उसकी शादी को बहुत दिन हो गए हैं, तो विवाहित महिला बिना संबंध के भी बहुत महीनों तक रह सकती है.

विवाह के कई दिनों बाद संबंध

अगर किसी विवाहित स्त्री का पति किसी शारीरिक बीमारी से ग्रस्त है, तो उसके पूरी तरह से ठीक होने तक विवाहित स्त्री  बिना संबंध के रह सकती है.

पति का शारीरिक स्वास्थ्य

अगर किसी शादीशुदा स्त्री को मानसिक तनाव है, तो वह कभी अपने पति के साथ संबंध में मन नहीं लगा पाएगी. ऐसे में वह बिना संबंध रह सकती है.

मानसिक तनाव

अगर विवाहित स्त्री के अभी बच्चे नहीं है तो वह पति से बिना संबंध ज्यादा दिन तक नहीं रह सकती. लेकिन अगर उसके बच्चे हैं तो वह बहुत दिनों तक बिना रिलेशन रह सकती है.

बच्चों पर निर्भर

विवाहित स्त्रियां अपने पति के साथ अगर खुश रहती है तो वह बिना संबंध के ज्यादा दिन नहीं रह सकती. लेकिन दोनों के बीच किसी बात की परेशानी है तो वह बिना संबंध रह सकती है.

Summary

Pregnancy me mossambi khane ke fayde

Next Web Story

To visit next Web Story,  Swipe Up the following button  or Click on it 🙏 Thank You!