Knowledge

Vigyan Ke  Labh  Aur Hani

By Ashish Kale

April 20, 2022

Worth to Share

Note Tap the screen for the next slide (अगले स्लाइड के लिए स्क्रीन टैप करें)

Phone

विज्ञान वह ज्ञान या विद्या होती है, जो हमें किसी विचार, अध्ययन और प्रयोग से मिलती है. यह विचार तथ्य, सिद्धांत एवं तरीकों की परिकल्पना पर स्थापित होता है.

VIGYAN KYA HOTA HAI

विज्ञान की मदद से मनुष्य की बहुत प्रगति हुई है. आज के शिक्षा, मनोरंजन, चिकित्सा हर क्षेत्र में विज्ञान के संसाधनों से मनुष्य को  बहुत लाभ हुआ है.

VIGYAN KA MAHATVA

विज्ञान की देन कार, ट्रेन, वायुयान, रॉकेट आदि यातायात के साधनों का मनुष्य को बहुत उपयोग हो रहा है. साथ ही टेलीफोन, मोबाइल आदि के द्वारा दुनिया पास आ गई है.

VIGYAN KI DEN

विज्ञान की मदद से ही मनुष्य के कदम चंद्रमा पर उतर गए हैं. कई असाध्य रोगों पर इलाज किया जाता है. रेडियो, टेलीविजन की मदद से हम मनोरंजन कर सकते हैं.

विज्ञान के कई शोध

विज्ञान के कई महत्वपूर्ण आविष्कार जैसे बिजली इंटरनेट, एक्स-रे, कंप्यूटर आदि ने मनुष्य की बहुत मदद की है. साथ ही खाद, उर्वरक आदि से मनुष्य को फायदा हुआ है.

विज्ञान ने की है हमारी मदद

लेकिन इन फायदों के साथ-साथ मनुष्य ने विज्ञान का गलत प्रयोग करते हुए खुद का नुकसान भी कर लिया है. इसमें ज्यादा कीटनाशकों, गाड़ियों, कारखानों का उपयोग शामिल है.

विज्ञान के नुकसान

टीवी, इंटरनेट, मोबाइल आदि सुविधाओं से मनुष्य आलसी बन गया है. परमाणु बम जैसे विनाशकारी खोज ने तो इंसान के अस्तित्व पर ही प्रश्न चिन्ह निर्माण कर दिया है.

इंसान के अस्तित्व पर सवाल

हम सभी के जीवन में प्रकाश देने वाली बिजली की तार को हमारा भूल कर भी स्पर्श हो जाए तो हमारी मृत्यु हो सकती है. रास्तों पर रोजाना लाखों लोग दुर्घटनाओं में अपनी जान गवाते हैं.

लाखों गंवाते हैं जान

कई सारे कीटकनाशक एवं खादों की वजह से हम खुद अपने ही जीवन से खेल रहे हैं. इसी वजह से हमें कई सारी बीमारियों ने जकड़ लिया है.

कई नई बीमारियां

जिस विज्ञान की वजह से हम रोजाना विकास कर रहे हैं, उसी का गलत इस्तेमाल हमारा विनाश भी कर सकता है. इसलिए विज्ञान का हमेशा सावधानीपूर्वक उपयोग करना चाहिए.

Summary

Glucon D ke fayde

Next Web Story

To visit next Web Story,  Swipe Up the following button  or Click on it 🙏 Thank You!