Knowledge

Vidhwa Pension  KYC jankari

By Malvika Kashyap

May 7 2022

Worth to Share

Note Tap the screen for the next slide

Phone

अगर आप विधवा पेंशन स्कीम का लाभ लेना चाहती हैं तो आज हम आपको इसके बारे में जानकारी दे रहे हैं. विधवाओं के लिए इसका बहुत आधार है.

Vidhwa Pension Yojana

इस योजना के तहत अलग-अलग राज्यों में अलग-अलग पेंशन मिल सकती है.  उ.प्रदेश सरकार की तरफ से विधवाओं को ₹500 की पेंशन मिल सकती है.

UTTAR PRADESH

हरियाणा सरकार की तरफ से प्रति माह लगभग ₹2250 की सहायता दी जाती है. वही महाराष्ट्र में विधवाओं को ₹900 प्रति माह  पेंशन मिल जाती है.

Vidhwa Pension Dhanrashi

विधवा स्कीम के तहत लाभ लेने के लिए महिलाओं की आयु 18 साल से ऊपर होनी चाहिए. सहायता की रकम विधवाओं के बैंक अकाउंट में ट्रांसफर की जाती है.

Vidhwa Pension Benefits

इस योजना में लाभार्थी को पति के मृत्यु का प्रमाण, निवास प्रमाण, आयु प्रमाण, बैंक पासबुक, मोबाइल नंबर, पासपोर्ट साइज फोटो आदि दस्तावेज देने होंगे.

Vidhwa Pension KYC Docs

अगर कोई विधवा अपने पहले पति के मृत्यु के बाद दूसरा विवाह कर लेती है, तो वह इस विधवा पेंशन योजना का लाभ नहीं ले पाएगी.

Vidhwa Pension Patrata

इस योजना में आवेदन के लिए राज्यों के अनुसार वेबसाइट पर जाकर Widow Pension पर क्लिक करें. इसके बाद रजिस्ट्रेशन फॉर्म  ठीक तरह से भरे.

Online Form

अगर आप अपने फॉर्म का स्टेटस जांचना चाहती हैं तो आप वेबसाइट पर रजिस्ट्रेशन नंबर सबमिट करते हुए एप्लीकेशन स्टेटस चेक कर सकती हैं.

Status Kaise Check kare?

विधवा पेंशन योजना का लाभ लेने के लिए सही तरह से रजिस्ट्रेशन करना अनिवार्य है. इसके लिए आप नजदीकी CSC Centre जाकर भी जानकारी ले सकती हैं.

Summary

Belly Fat kaise kam kare?

Next Web Story

To visit next Web Story,  Swipe Up the following button  or Click on it 🙏 Thank You!