By Santosh Salve
March 7, 2022
Note Tap the screen for next slide or skip ad
पिछले कुछ समय से यूक्रेन और रूस के बीच जारी जंग की वजह से यूक्रेन खबरों में आ गया है. आइए इसी यूक्रेन देश के तथ्यों के बारे में आज हम जानेंगे.
24 अगस्त 1991 को यूक्रेन सोवियत संघ से स्वतंत्र हुआ था. यह देश यूरोप का सबसे बड़ा दूसरा देश है.
लगभग 1600 साल पहले स्थापित यूक्रेन की राजधानी कीव शहर सबसे अधिक जनसंख्या के साथ-साथ आर्थिक स्थिति, राजनीति और संस्कृति का भी प्रमुख केंद्र है.
यूक्रेन के पूर्व और दक्षिणी शहरों में ज्यादातर रूसी भाषा बोली जाती है. दुनिया में सबसे ज्यादा गहराई वाला Arsenalna Metro Station यूक्रेन में ही है.
यूक्रेन के लोग ऊर्जावान एवं पारंपरिक शैली में नृत्य करने के लिए प्रसिद्ध है. इस देश के लोग यहां आने वाले मेहमानों का दिल से सम्मान करते हैं.
यूक्रेन के लोगों को मिर्च के पकवानों के साथ बना Horilka जो Vodka का स्थानीय संस्करण है, इसे पीना बहुत पसंद है. यह राष्ट्रीय पेय के रूप में जाना जाता है.
माना जाता है कि दुनिया की खूबसूरत और इंडिपेंडेंट लड़कियां यूक्रेन में पाई जाती है. ये लड़कियां अपनी पसंद के लड़के के साथ डेट पर जाती है एवं अपना जीवन पूरी छूट के साथ जीती है.
खेलों में यहां पर मुक्केबाजी और फुटबॉल बहुत प्रसिद्ध है. साथ ही यूक्रेन में मेडिकल की शिक्षा दुनिया के मुकाबले बहुत सस्ती है. इसीलिए कई भारतीय छात्र यहां मेडिकल पढ़ाई के लिए आते हैं.
यूक्रेन के बड़े परमाणु संयंत्र चेर्नोबिल में 1986 में बड़ी त्रासदी घटी थी. यूक्रेन में तेल, गैस के साथ-साथ कई धातुओं का भंडारण भी मौजूद है.
दुनिया के सबसे बड़े हवाई जहाज Antonov AN-225 Mriya का निर्माण यूक्रेन में किया गया था. मगर बताया जा रहा है कि दुर्भाग्य से रूस-यूक्रेन के इस युद्ध में यह विमान जलकर राख हो गया है.
हमें यकीन है दोस्तों, यूक्रेन के इन रोचक तथ्यों को जानकर आपको जरूर हैरानी हुई होगी. अगर आपको यह तथ्य पसंद आए हैं, तो इन्हें अपने दोस्तों के साथ जरूर शेयर करें.
Next Web Story
To visit next Web Story, Swipe Up the following button or Click on it 🙏 Thank You!