Travel

मार्च महीने में घूमने लायक जगह

By Ashish Kale

March 7, 2022

Worth to Share

Note Tap the screen for next slide or skip ad

सर्दियों के बाद गर्मियों की छुट्टियां शुरू होते ही  लोग घूमने की प्लानिंग करते हैं. अगर आप भी मार्च महीने में टूर पर जाने की सोच रहे हैं  तो ये बेस्ट प्लेसेस की लिस्ट जरूर देख लें!

मार्च की छुट्टियां

अगर आप होली के आसपास घूमने जाना चाहते हैं  तो मथुरा एवं वृंदावन के मंदिरों में होली का जश्न जरूर देख सकते हैं! यहां की लट्ठमार होली भी बड़ी प्रसिद्ध होती है.

मथुरा और वृंदावन

अगर आप जंगल में बाघ और कई जानवर देखना चाहते हैं,  तो राजस्थान के रणथंबोर टाइगर नेशनल पार्क को  जरूर विजिट करें. यहां पर आप रंग-बिरंगे पक्षी देखते हुए  जंगल सफारी का आनंद ले सकते हैं.

रणथंबोर, राजस्थान

अगर आप धार्मिक पर्यटन के साथ-साथ एडवेंचर प्रेमी है तो उत्तराखंड में स्थित ऋषिकेश आपके लिए बेहतरीन जगह है.  यहां पर त्रिवेणी घाट, राम झूला देखते हुए रिवर राफ्टिंग,  बंजी जंपिंग भी कर सकते हैं.

ऋषिकेश

कर्नाटक में मौजूद हंपी यह स्थान बड़ी-बड़ी पहाड़ियों एवं खूबसूरत खंडहरों के लिए प्रसिद्ध है. यहां पर आप विरुपाक्ष मंदिर, मातंगा हिल देख सकते हैं.  विजयनगर साम्राज्य का इतिहास भी जरूर जानें.

हंपी

अपने दोस्तों के साथ अगर आप मस्ती भरी पार्टी करना चाहते हैं तो गोवा बीच पर आपको जरूर जाना चाहिए.  साथ ही यहां स्थित अगवाड़ा किला, सिंक्वेरीम बीच, दूधसागर फॉल्स भी आप देख सकते हैं.

गोवा

राजस्थान के प्रसिद्ध गुलाबी शहर यानी कि जयपुर में मार्च महीने में होने वाले एलिफेंट फेस्टिवल में आप जा सकते हैं.  यहां के शाही महलों का इतिहास आपको रोमांचित करेगा.

जयपुर, राजस्थान

अगर आप ईशान्य भारत की होली का अनुभव लेना चाहते हैं  तो आप एक बार असम जरूर जाएं. यहां पर होली का 2 दिन का उत्सव मनाया जाता है,  जहां पर लोग मिट्टी की झोपड़ी जलाकर होलिका दहन करते हैं.

असम की होली

अगर आप दक्षिण भारत में टूर पर जाना चाहते हैं तो नीलगिरी की पहाड़ियों में स्थित ऊटी जरूर जाएं.  यहां के घास के मैदान, कामराज सागर झील,  कलहट्टी झरना तथा मुरूगन मंदिर भी जरूर जा सकते हैं.

ऊटी, तमिलनाडु

मार्च में घूमने के लिए सिक्किम राज्य का गंगटोक शहर आकर्षक स्थलों में जाना जाता है. यहां की शिवालिक पहाड़ियां, घुमावदार सड़कें देखते हुए आप रिवर राफ्टिंग और ट्रैकिंग भी  एंजॉय कर सकते हैं.

गंगटोक

अगर आप रोमांटिक मौसम में समुद्री सफर पर जाना चाहते हैं  तो अंडमान और निकोबार आईलैंड बेहतरीन जगह है.  लहराते नारियल के पेड़ देखते हुए  आप यहां स्कूबा डाइविंग भी कर सकते हैं.

अंडमान-निकोबार आईलैंड

हिमाचल प्रदेश के डलहौजी शहर में प्राकृतिक दृश्य देखते हुए यहां के प्रदूषण मुक्त वातावरण में आप सैर कर सकते हैं.  हिमालय की गोदी में बसा यह हिल स्टेशन स्वर्ग के समान ही है.

डलहौजी, हिमाचल प्रदेश

मध्य प्रदेश के खजुराहो की प्राचीन वास्तुकला एवं संस्कृति देखकर ज्ञान में जरूर वृद्धि होगी.  यहां के कामुक नक्काशी वाले आश्चर्यजनक मंदिरों को  यूनेस्को ने वर्ल्ड हेरिटेज साइट का दर्जा दिया है.

खजुराहो

तो दोस्तों आप भी इस लिस्ट में बताए गए किसी स्थान पर अपने दोस्तों एवं परिवार के साथ घूमने के लिए जरूर जाएं और अपना मार्च महीना यादगार बनाएं!

Summary

Gore hone ke upay

Next Web Story

To visit next Web Story,  Swipe Up the following button or Click on it 🙏 Thank You!

Jar