Technology

Top 5  Scooty  In India 2022

By Malvika Kashyap

April 25, 2022

Worth to Share

Note Tap the screen for the next slide

Phone

भारत में स्कूटी की डिमांड बहुत ज्यादा है. ऐसे में कई सारी कंपनियां अपनी स्कूटी प्रोडक्ट को भारत में लॉन्च कर रही हैं. आइए आज हम इन्हीं में से टॉप 5 स्कूटी के बारे में जाने.

स्कूटी की बढ़ती डिमांड

स्कूटी खरीदने के लिए आपके पास में कई सारे विकल्प है. लेकिन लोग अक्सर स्कूटी का माइलेज देखकर ही उसे खरीदते हैं.

स्कूटी की माइलेज देखकर खरीदी

इस स्कूटी की कीमत लगभग ₹75000 से ज्यादा है. इस स्कूटी में 125cc का दमदार इंजन लगा हुआ है. यह स्कूटी लगभग  64kmpl का एवरेज देती है.

Suzuki Access 125

भारत में यह स्कूटी लगभग ₹73000 की मिलती है. कंपनी का दावा है कि यह लगभग 63kmpl का एवरेज देती है. इस स्कूटी का लुक युवाओं को बहुत भाता है.

Yamaha Fascino 125 FI

इस स्कूटी की कीमत लगभग ₹74000 है. इस स्कूटी में 110.9cc का इंजन है. कंपनी के दावे अनुसार स्कूटी की एवरेज लगभग 63kmpl है.

Hero Pleasure Plus

यह स्कूटी आपको लगभग 54000 रुपए में मिल सकती है. कंपनी के अनुसार इसकी एवरेज 65kmpl है.  इसमें 87.8cc का इंजन लगा हुआ है.

TVS Scooty Pep Plus

यह स्कूटी आपको लगभग ₹69000 में मिल सकती है. हाल ही में लांच हुई इस स्कूटी में 110cc का इंजन लगा हुआ है. कंपनी के अनुसार इसका एवरेज लगभग 55kmpl का है.

Honda Dio

अगर आप कोई बढ़िया स्कूटी लेने के बारे में सोच रहे हैं, तो इनमें से कोई स्कूटी ले सकते हैं. भारत की जानी-मानी कंपनियों की ये बड़ी ही दमदार और पावरफुल स्कूटी मॉडल्स है.

Summary

Lambi doori ke rishte kaam kyu nhi karte?

Next Web Story

To visit next Web Story,  Swipe Up the following button  or Click on it 🙏 Thank You!