Relation Tips

Lambi doori ke rishte kaam kyo nahi karte

By Malvika Kashyap

April 25, 2022

Worth to Share

Note Tap the screen for the next slide

Phone

लोंग डिस्टेंस रिलेशनशिप में रहना कई बार कठिन हो सकता है. इसमें हर वक्त मन पर दबाव बना रहता है. ऐसे में कई बार जोड़ों के बीच लड़ाई झगड़े भी हो सकते हैं.

मन पर दबाव

लंबी दूरी के रिश्ते में कई परेशानियों के कारण धीरे धीरे प्यार भी कम हो जाता है. ऐसे में अगर आप अपने रिश्ते से खुश ना हो तो आपको इसे भुला देना चाहिए.

प्यार हो जाता है कम

जानकारों के अनुसार लंबी दूरी के रिश्ते में हमेशा प्यार बनाए रखने के लिए बातें करना जरूरी होता है. शारीरिक दूरी पर रहने वालों को उनकी बातें ही जोड़े रखती है.

बातें होती है जरूरी

कई लोग कहते हैं कि लोंग डिस्टेंस रिलेशनशिप में बने रहने के लिए आपको बहोत मेहनत करनी पड़ती है. अपने पार्टनर को हमेशा स्पेशल फील करवाना पड़ता है.

यार को रखना पड़ता है खुश

कई बार कपल्स अपने आसपास के लोगों के साथ पार्टनर के बारे में बातचीत करते हैं. ऐसे में अगर आपका साथी ऐसा ना कर रहा हो तो शायद उसका मन भर गया होगा.

लोगों से बातचीत करें

लंबी दूरी के रिश्ते में दोनों का विश्वास भी जरूरी होता है. अगर साथी की दोस्तों के साथ तस्वीर देख कर असुरक्षितता या जलन महसूस हो रही हो तो रिश्ते के बारे में सोचना चाहिए.

जलन हो रही हो तो..

लोंग डिस्टेंस रिलेशनशिप में अपने साथी से मन की बात करने में हिचकिचाहट नहीं आनी चाहिए. लेकिन आपके पार्टनर के साथ ऐसा हो रहा हो तो यह सोचने वाली बात है.

खुलके बात ना हो तो..

अगर आपका पार्टनर आपसे कोई बात छुपा रहा है, बार-बार आपके पूछने पर भी नहीं बता रहा है, तो हो सकता है वह आपको अपने करीब नहीं चाहता.

अगर बात छुपा रहा हो तो..

अगर आपका पार्टनर अपने दिल की बातें करने के बजाए किसी और बात की तरफ ध्यान दे रहा है, तो आपको अपने रिश्ते के बारे में फिर से सोचना चाहिए.

दिल की बातें होती है जरूरी

लोंग डिस्टेंस रिलेशनशिप के बारे में बताई गई बातें केवल सामान्य जानकारी के तौर पर बताई है. हर रिश्ते में दूरी की यही वजहें हो ऐसा जरूरी नहीं होता. अपने साथी पर हमेशा  भरोसा करना चाहिए.

Summary

Negativity dur karne ke aasan upay

Next Web Story

To visit next Web Story,  Swipe Up the following button  or Click on it 🙏 Thank You!