Knowledge

Top 5 Highest Grossing Movies In India

By Malvika Kashyap

April 19, 2022

Worth to Share

Note Tap the screen for the next slide (अगले स्लाइड के लिए स्क्रीन टैप करें)

Phone

भारत में कई लोगों को फिल्में देखने का शौक है. इसमें अलग-अलग भाषाओं की फिल्मों के साथ हिंदी फिल्में देखने वालों की  संख्या बहुत ज्यादा है.

फिल्में देखने के शौकीन

ऐसे में हर साल बॉलीवुड में कई सारी फिल्में बनती है. इन फिल्मों में से कई सारी फिल्में सुपर हिट हो जाती है. साथ ही कई सारी  फिल्में फ्लॉप भी होती है.

कई सारी सुपरहिट फिल्में

आज हम आपको ऐसी ही टॉप 5 सबसे ज्यादा कमाई करने वाली हिंदी फिल्मों के बारे में बताने जा रहे हैं. इन फिल्मों ने बॉक्स ऑफिस पर करोड़ों में कमाई की है.

टॉप 5 कमाई वाली फिल्में

2017 में आई हुई एसएस राजामौली निर्देशित बाहुबली 2 इस फिल्म ने लगभग 511 करोड रुपए कमाए थे. इसमें प्रभास, राणा दग्गुबाती एवं अनुष्का शेट्टी ने काम किया था.

फिल्म बाहुबली 2

2016 की नितेश तिवारी निर्देशित दंगल फिल्म ने लगभग 387 करोड रुपए कमाए थे. इसमें आमिर खान, साक्षी तंवर, फातिमा सना शेख जैसे कलाकार थे.

फिल्म दंगल

2018 की राजकुमार हिरानी इनकी संजू फिल्म में 342 करोड़ की कमाई की थी. इसमें रणबीर कपूर, परेश रावल, विकी कौशल  जैसे प्रसिद्ध अभिनेता थे.

फिल्म संजू

2014 में आई हुई राजकुमार हिरानी की पीके इस फिल्म ने लगभग 340 करोड रुपए कमाए थे. इसमें आमिर खान एवं अनुष्का  शर्मा की लाजवाब एक्टिंग है.

फिल्म पीके

2017 में आई हुई टाइगर जिंदा है इस अली अब्बास जफर की फिल्म ने लगभग 339 करोड रुपए की कमाई की थी. इसमें सलमान खान एवं कैटरीना कैफ इनकी प्रमुख भूमिकाएं हैं.

फिल्म टाइगर जिंदा है

बताई गई टॉप 5 सबसे ज्यादा कमाई करने वाली हिंदी फिल्मों की जानकारी को विविध स्त्रोतों से लिया गया है. अतः इसे आप एक बार फिर से क्रॉस चेक कर सकते हैं.

Summary

Lijjat Papad Story in Hindi

Next Web Story

To visit next Web Story,  Swipe Up the following button  or Click on it 🙏 Thank You!