Knoledge

Tonsil  Kya  Hota Hai?

By Malvika Kashyap

June 5, 2022

Worth to Share

Note Tap the screen for the next slide

Phone

टॉन्सिल्स क्या होता है? टॉन्सिल्स गले के पीछे के हिस्से में दो लिंफ नोड्स होते हैं. इनका काम शरीर में होने वाले इन्फेक्शन को रोकना होता है.  यह हमारे रक्षा तंत्र जैसे कार्य करते हैं.

टॉन्सिल्स में सूजन कई बार हम ज्यादा ठंडी या ज्यादा गर्म चीज खा लेते हैं. इससे टॉन्सिल्स में जलन और सूजन हो सकती है.  यह समस्या ज्यादातर बच्चों में दिखाई देता है.

टॉन्सिल्स के प्रकार लक्षणों के अनुसार टॉन्सिल्स के एक्यूट टॉन्सिल्स, आवर्ती टॉन्सिल्स एवं क्रॉनिक टॉन्सिल्स जैसे तीन प्रकार हो सकते हैं.

टॉन्सिल्स का कार्य टॉन्सिल्स मुख्य रूप से सफेद रक्त कणिकाओं को बनाते हैं. साथ ही हमारे शरीर को वायरल एवं बैक्टीरिया से बचाने का कार्य करते हैं.

टॉन्सिल्स बढ़ने से समस्याएं टॉन्सिल्स बढ़ने से गले में सूजन, खराश, निगलने में कठिनाई, सांसों में बदबू, कानों में दर्द, बुखार, सिर दर्द आदि समस्याएं हो सकती है.

नमक के पानी से गरारे करें अगर आप नमक डाले हुए गुनगुने पानी से गरारे करते हैं तो इससे टॉन्सिल्स में बहुत जल्दी आराम मिलता है. नमक गले के  बैक्टीरिया को नष्ट करता है.

दालचीनी एवं शहद दालचीनी में मौजूद एंटीमाइक्रोबियल्स गुण गले के बैक्टीरिया को खत्म कर सकते हैं. दालचीनी एवं शहद को गर्म पानी में मिलाकर पीने से लाभ मिल सकता है.

लाभदायक हल्दी हल्दी के एंटीसेप्टिक गुण बढ़े हुए टॉन्सिल्स में बहुत लाभ दिला सकते हैं. एक गिलास गर्म पानी में थोड़ी हल्दी एवं नमक मिलाकर इससे गरारे करें.

टॉन्सिल्स हमारे शरीर को जीवाणु संक्रमण से बचाने का काम करते हैं. लेकिन इसे ठीक करने के लिए बताए गए उपायों का उपयोग करने से पहले विशेषज्ञ की सलाह ले.

Summary

Gale me kharash ke upay

Next Web Story

To visit next Web Story,  Swipe Up the following button  or Click on it Thank You!