Knowledge

Tata Group Karega launch super app 'Neu'

By Malvika Kashyap

April 3, 2022

Worth to Share

Note अगले स्लाइड पर जाने के लिए,  या विज्ञापन स्किप करने के लिए स्क्रीन टच करें

Phone

आखिरकार टाटा समूह ने अपने बहुप्रतीक्षित सुपर एप 'न्यू' को लॉन्च करने की घोषणा कर दी है. टाटा कंपनी की तरफ से 7 अप्रैल को यह ऐप लॉन्च किया जाएगा.

'न्यू' एप होगा लॉन्च

कंपनी ने प्ले स्टोर पर न्यू ऐप की लॉन्चिंग तारीख का खुलासा करते हुए कहा है कि "7 अप्रैल को हमारे साथ अपनी नई यात्रा शुरू करें."

न्यू ऐप के तारीख का खुलासा

कंपनी के अनुसार यह खरीदारी एवं भुगतान के लिए आपको वन स्टॉप शॉप होगा. इस सुपर ऐप के साथ टाटा ग्रुप यूपीआई आधारित भुगतान सेवा  क्षेत्र में उतर रहा है.

UPI पेमेंट सर्विस

इसके लिए टाटा समूह से NPCI की तरफ से मंजूरी मांगी गई है. यह सेवा ICICI बैंक के टाईअप के साथ शुरू की जा सकती है.

ICICI बैंक से हो सकता है टाईअप

साथ ही अन्य बैंकों के साथ भी इनकी बातचीत हो रही है. UPI क्षेत्र में टाटा समूह गूगल पे, फोन पे पेटीएम, अमेज़न पे जैसी बड़ी कंपनियों को टक्कर दे सकता है.

बड़ी कंपनियों को दे सकता है टक्कर

रिपोर्ट के अनुसार इंडियन प्रीमियर लीग (IPL) के दौरान ही यह सुपर ऐप लॉन्च हो सकता है. टाटा समूह की तरफ से IPL में इसकी जोरदार एडवरटाइजिंग भी हो रही है.

एडवरटाइजिंग

IPL की मदद से इस सुपर ऐप को टाटा की तरफ से बड़ी धूमधाम एवं शान से मार्केट में उतारे जाने की तैयारी शुरू है. टाटा समूह IPL 2022 सीजन का टाइटल स्पॉन्सर भी है.

जश्न के साथ मार्केट में उतरेगा ऐप

कंपनी का कहना है कि किराने सामान से लेकर गैजेट्स तक टाटा न्यू एप पर आपको सब कुछ मिल सकता है. इसका उपयोग करना ग्राहकों के लिए  बहुत आसान हो सकता है.

सब कुछ एक ही ऐप पर मिलेगा

साथ ही इस ऐप की मदद से किसी भी तरह के ऑनलाइन या इन स्टोर खरीदारी के साथ-साथ उपयोगिता बिलों का भी आप तुरंत  भुगतान कर सकते हैं.

ऑनलाइन भुगतान करें

जब जब ग्राहक इस सुपर ऐप की मदद से खरीदारी करेंगे. फ्लाइट या होटल को बुक करेंगे, तो उनको इसमें कई सारे इनाम भी मिल सकते हैं.

इनामों की होगी बरसात

आप भी इस ऐप के लॉन्च होते ही तुरंत इसे गूगल प्ले स्टोर से डाउनलोड करते हुए इसका उपयोग कर सकते हैं. इसका उपयोग करने से पूर्व इसकी शर्तें एवं नियम पढ़ना ना भूले.

Summary

WhatsApp Voice Update

Next Web Story

To visit next Web Story,  Swipe Up the following button  or Click on it 🙏 Thank You!