Health

Supari Khane Ke Nuksan

By Ashish Kale

April 5, 2022

Worth to Share

Note अगले स्लाइड पर जाने के लिए,  या विज्ञापन स्किप करने के लिए स्क्रीन टच करें

Phone

हमारे देश में कई सारे लोग पान खाने के साथ-साथ सुपारी खाने के भी बहुत शौकीन होते हैं. कई घरों में मेहमानों के स्वागत के लिए पान-सुपारी का प्रबंध किया जाता है.

सुपारी के बड़े शौकीन

लेकिन इस सुपारी के हमारे शरीर को बहुत सारे नुकसान होते हैं. कई लोगों को रोजाना सुपारी चबाने के कारण मसूड़ों में दर्द होने लगता है. मुंह का अल्सर भी हो सकता है.

मसूड़ों में दर्द

अगर आप सुपारी का सेवन करते हैं तो आपको गले के कैंसर का खतरा हो सकता है. सुपारी में मौजूद तत्व सेहत के लिए बेहद ही खतरनाक साबित हो सकते हैं.

गले का कैंसर हो सकता है

सुपारी के तत्वों से सिर्फ गले का ही नहीं बल्कि मुंह का भी कैंसर हो सकता है. इसलिए डॉक्टरों द्वारा सलाह दी जाती है कि सुपारी खाने से बचना चाहिए.

मुंह का कैंसर हो सकता है

सुपारी खाने वाले लोगों में हाई ब्लड प्रेशर की समस्या भी हो सकती है. साथ ही नींद में कमी, एकाग्रता में कमी, चिंता आदि परेशानियां भी सताने लगती है.

हाई ब्लड प्रेशर की समस्या

इसी के साथ ही चेहरे पर लाली आना, सांस लेने में तकलीफ, बहुत ज्यादा पसीना आना, आंखों की पुतलियों का सिकुड़ना जैसी समस्याएं भी हो सकती है.

शरीर के लिए हानिकारक

अत्यधिक सुपारी खाने के कारण हमारा गला सूखा पड़ सकता है एवं पेट या सीने में भी दर्द हो सकता है. साथ ही कई लोगों में दिल की धड़कन धीमी होना एवं बेहोशी आना भी पाई जा सकती है.

दिल पर बुरा असर

सुपारी खाने से हमारे दांत बहुत ज्यादा गंदे हो सकते हैं. अगर आपको बहुत ज्यादा सुपारी खाने की आदत है, तो दांत हमेशा के लिए लाल एवं बाद में काले पड़ सकते हैं.

दांतो के लिए हानिकारक

सुपारी में कई विषाक्त तत्व हो सकते हैं. शरीर में दूसरे तत्व के साथ क्रिया करके इनसे कई तरह की गैस एवं रासायनिक पदार्थ तैयार हो सकते हैं, जो हमारे शरीर के लिए खतरनाक हो सकते हैं.

रासायनिक प्रभाव

हर रोज सुपारी चबाना किसी नशे से कम नहीं होता है. इसलिए कई जानकार लोगों से यह अपील की जाती है कि सुपारी खाना बहुत ही हानिकारक हो सकता है.

किसी नशे से कम नहीं सुपारी चबाना

बताए गए सुपारी के सभी दुष्परिणाम केवल जानकारी के तौर पर दिए हैं. अधिक जानकारी एवं किसी भी समस्या के लिए अपने डॉक्टर की सलाह जरूर लें.

Summary

ज्यादा ठंडा पानी पिने के नुकसान

Next Web Story

To visit next Web Story,  Swipe Up the following button  or Click on it 🙏 Thank You!