Knowledge

Lu Se  Bachne Ke  Upay

By Malvika Kashyap

April 8, 2022

Worth to Share

Note अगले स्लाइड पर जाने के लिए,  या विज्ञापन स्किप करने के लिए स्क्रीन टच करें

Phone

गर्मी का मौसम अपने साथ कई सारी परेशानियां एवं समस्याएं लेकर आता है. इन परेशानियों में कई बार गर्म हवाएं शामिल होती है.  जिनसे हम बीमार पड़ सकते हैं.

गर्मी की समस्याएं

गर्म मौसम में लू लगना बहुत बड़ी मुसीबत खड़ी कर सकता है. हमें लू से एवं तेज गर्मी से बचकर ही रहना चाहिए. आइए लू से बचने के उपाय जाने.

लू से बच कर रहना चाहिए

जब भी हमें कहीं बाहर धूप में जाना हो तो खुले शरीर से नहीं निकलना चाहिए. बाहर जाते वक्त सिर को भी अवश्य पूरी तरह से ढक लेना चाहिए.

शरीर को पूरी तरह ढक ले

आंखों पर भी हमें सनग्लास लगाना चाहिए. जितना हो सके सफेद या हल्के रंग के कॉटन के  कपड़े ही पहनना चाहिए.

गर्मियों में खुद के शरीर को बचाएं

अचानक से ठंडी जगह से एकदम किसी गर्म जगह पर ना चले जाएं. खासकर एसी से निकलकर एकदम से बाहर धूप में तुरंत ना जाए.

एसी से निकलकर तुरंत बाहर ना जाए

रोजाना कच्चा प्याज खाए. साथ ही घर से बाहर निकलते वक्त अपनी जेब में छोटा सा प्याज रखें. यह सारी गर्मी सोख लेता है और आपको लू लगने से बचाता है.

लू से बचाता प्याज

दिन भर में आपको जितना ज्यादा हो सके, पानी पीना चाहिए. इससे शरीर में पानी की कमी नहीं होगी. साथ ही पसीने के कारण शरीर का  तापमान भी नियंत्रित रहेगा.

पानी ज्यादा पिए

इसी के साथ गर्मी के मौसम में ताजा फलों का रस, मट्ठा, जीरा छाछ, लस्सी, आम का पना पीना चाहिए. आहार में आप आम की चटनी  या रायता भी खा सकते हैं.

आहार में क्या ले?

जितना हो सके अपने काम को सुबह या फिर शाम के वक्त करने की कोशिश करें. धूप में कम बाहर निकले. इससे आप लू लगने से बच सकते हैं.

सुबह या शाम में ही करें काम पूरे

बाहर से आने के बाद तुरंत ठंडा पानी ना पिए. साथ ही जब भी पानी पिए, तो इसमें नींबू एवं नमक डालकर इसे दिन में दो-तीन बार पिए.  लू से बचने में यह मदद करता है.

पानी में नींबू और नमक मिलाकर पिए

इन उपायों को केवल जानकारी के तौर पर ही ले. गर्मियों में होने वाली किसी भी समस्या या परेशानी के लिए अपने डॉक्टर की सलाह लेना ना भूले.

Summary

Garmi me faydemand hota hai Pudina

Next Web Story

To visit next Web Story,  Swipe Up the following button  or Click on it 🙏 Thank You!