Knowledge

stretch  marks hatane ke upay

By Malvika Kashyap

March 28, 2022

Worth to Share

Note अगले स्लाइड पर जाने के लिए,  या विज्ञापन स्किप करने के लिए स्क्रीन टच करें

Phone

कई बार हमारा वजन कम होकर हम अचानक मोटे से पतले होते हैं, तो शरीर पर स्ट्रेच मार्क्स आ सकते हैं. साथ ही गर्भावस्था में भी महिलाओं के पेट एवं जांघ पर स्ट्रेच मार्क्स बन सकते हैं.

स्ट्रेच मार्क्स

स्ट्रेच मार्क्स अर्थात हमारे शरीर पर खिंचाव की वजह से बने हुए निशान होते हैं. त्वचा में जकड़न या वजन बढ़ने से बनने वाले ये निशान महिलाएं एवं पुरुषों को भी हो सकते हैं.

पुरुषों में भी पाए जा सकते हैं

विशेषज्ञों की माने तो कई तेल एवं क्रीम आपके त्वचा को हाइड्रेट करते हैं, एवं मॉइश्चराइज करते हुए खिंचाव के इन निशानों को कम कर सकते हैं.

विशेषज्ञ क्या कहते हैं?

साथ ही अमीनो एसिड या फिर प्रोटीन की सप्लीमेंट वाली क्रीम भी आपकी त्वचा को स्ट्रेच मार्क रहित बनाने में मदद कर सकती है. इसमें मौजूद हायलुरोनिक एसिड त्वचा को हाइड्रेट करता है.

क्रीम में मौजूद तत्व

क्रीम के साथ-साथ अगर आप नींबू के रस को भी स्ट्रेच मार्क पर रोजाना रगड़े तो इससे छुटकारा मिल सकता है. नींबू में मौजूद ब्लीचिंग के गुण स्ट्रेच मार्क की विजिबिलिटी कम कर सकते है.

नींबू का रस

नारियल तेल अपने हीलिंग प्रॉपर्टी के लिए बहुत ज्यादा उपयोग में लाया जाता है. इसे आप अपने स्ट्रेच मार्क से प्रभावित जगह पर रोजाना लगा सकते हैं.

नारियल तेल लगाएं

अंडे के सफेद हिस्से को भी आप स्ट्रेच मार्क पर लगा सकते हैं. अंडे में मौजूद प्रोटीन एवं अमीनो एसिड की वजह से त्वचा पर बने स्ट्रेच मार्क्स के निशान धीरे धीरे कम हो सकते हैं.

अंडे का सफेद हिस्सा

एलोवेरा के प्राकृतिक उपचारों से त्वचा को कई फायदे होते हैं. एलोवेरा जेल में मौजूद तत्व आपके शरीर पर बने खिंचाव के निशानों को कम करने में मददगार साबित हो सकते हैं.

एलोवेरा जेल

जैतून का तेल हमारी त्वचा को मॉइश्चराइज करने में मददगार साबित होता है. साथ ही इसके एंटीऑक्सीडेंट गुण बेजान त्वचा में नमी बनाए रख सकते हैं.

जैतून का तेल

बताए गए सभी उपायों को एक सलाह के तौर पर ही ले. किसी भी उपाय को करने से पहले अपने निजी डॉक्टर या स्किन स्पेशलिस्ट की सलाह जरूर लें.

Summary

Gore hone ka upay

Next Web Story

To visit next Web Story,  Swipe Up the following button  or Click on it 🙏 Thank You!