Beauty

जानिए,  गोर होने के उपाय

By Vrushali Suvarna Dnyandev

March 7, 2022

Worth to Share

Note Tap the screen for next slide or skip ad

गोरा रंग हर किसी को पसंद है.  हर कोई खूबसूरत दिखना चाहता है. तो चलिए आज हम जानते हैं गोरे होने के तरीके.

गोरे होने के तरीके

शहद को दूध में मिलाकर रोजाना अपने चेहरे पर लगाएं.  10 मिनिट तक इसे अपने चेहरे पर रहने दें. ऐसा करने से चेहरे पर निखार आ जाएगा.

शहद और दूध

थोड़ी सी हल्दी, एक चम्मच बेसन और आधा चम्मच दही एकसाथ मिलाकर मिश्रण तैयार कर लें.  हफ़्ते में एक बार इसे अपने चेहरे पर लगाए.  इससे impurity और pimples की भी समस्या दूर हों जाएगी. 

हल्दी, दही और बेसन

सोने से पहले रोज चेहरे पर एलोवेरा जेल लगा सकते है.  ये चेहरे के लिए फायदेमंद है.  इससे चेहरे की त्वचा रूखी सूखी नहीं रहेगी.

अलोवेरा जेल के फायदे

पपीते छिलके को बारीक करके उसका पेस्ट बनाए.  दूध के साथ उसे चेहरे पर लगाएं.  इससे चेहरे का सांवलापन दूर होगा.

पपीते के छिलके

हफ़्ते में एक बार टमाटर के रस से  अपने चेहरे का मसाज करें.  इससे चेहरे पर निखार आ जाता है.

टमाटर का रस

नीम का प्रत्येक अंग बहुत ही गुणकारी है.  नीम के पत्तों का रस चेहरे पर लगाने से  चेहरा और भी खूबसूरत हो जाता है.  लेकिन इसे हफ़्ते में एक बार इस्तेमाल करें. 

नीम के पत्ते

नींबू के रस के साथ हल्दी और बेसन मिलाकर चेहरे पर लेप के तरह लगाएं. इसे आप हफ्ते दो से चार बार कर सकते हैं.  इससे चेहरा गोरा होने में मदद मिलती है.

नींबू का रस

गुलाब जल चेहरे की नमी को बरकरार रखता है.  मेकअप उतारने के बाद इसे चेहरे पर जरूर लगाएं.  इससे चेहरे पर तेज़ कायम रहता है.

गुलाब जल

केले के छिलके का पेस्ट बनाकर आप अपने चेहरे पर लगा सकते हैं. इससे चेहरे पर ग्लो आ जाएगा.

केले के छिलके

I hope this Gore hone ke upay web story will help you in getting fair skin and make you beautiful. Thank you!

Summary

Shahad ke Fayde

Next Web Story

To visit next Web Story,  Swipe Up the following button or Click on it 🙏 Thank You!

Jar