Career Tips

SSC MTS ki taiyari kaise kare?

By Malvika Kashyap

April 23, 2022

Worth to Share

Note Tap the screen for the next slide (अगले स्लाइड के लिए स्क्रीन टैप करें)

Phone

आज के समय में कई सारे अभ्यर्थी सरकारी नौकरी पाने की चाह रखते हैं. कई छात्रों की सरकारी नौकरी पाने की इच्छा पूरी होती है तो कईयों की नहीं होती.

हर कोई होना चाहता है सरकारी अफसर

किसी भी परीक्षा में पास होने के लिए आपको उस परीक्षा के संबंधित सारी जानकारी पता होनी चाहिए. इसीलिए आज हम आपको SSC MTS की जानकारी देना चाहते हैं.

पूरी जानकारी रखें

केंद्र तथा राज्य सरकार के विभिन्न विभागों में चौकीदार, चपरासी, माली आदि पदों के लिए SSC MTS की परीक्षा ली जाती है.  SSC MTS का मतलब SSC Multi Tasking Staff होता है.

SSC MTS पद

SSC MTS में पेपर 1 और पेपर 2 इन दो चरणों में एग्जाम होते हैं. पेपर 1 में ऑब्जेक्टिव प्रश्न होते हैं. इसमें 100 Ques हल करने के लिए 90 मिनट मिलते हैं.

पेपर 1

पेपर 2 यह डिस्क्रिप्टिव टाइप का 50 अंकों का पेपर होता है. इसके लिए छात्र को 30 मिनट दिए जाते हैं. इसमें पत्र या लघु निबंध लिखना होता है.

पेपर 2

SSC MTS में भाग लेने के लिए आपकी उम्र 18 से 25 साल होनी चाहिए. नियमानुसार आरक्षित वर्ग को छूट मिलती है. इसमें कम से कम 10 वीं पास होना आवश्यक होता है.

उम्र क्या होनी चाहिए?

इस एग्जाम में रिजनिंग सेक्शन का सब्जेक्ट स्कोरिंग हो सकता है. इसलिए आपको इसमें ज्यादा ध्यान देना चाहिए. साथ ही गणित के भी ज्यादा प्रश्न हल करने चाहिए.

स्कोरिंग सब्जेक्ट

इस एग्जाम में सफलता पाने के लिए आपको अच्छे प्रकाशक की किताबें ही पढ़नी चाहिए.  साथ ही आप अच्छे कोचिंग क्लास की भी  मदद ले सकते हैं.

अच्छी प्रकाशक की किताबें पढ़ें

इस एग्जाम में पास होने के लिए आपको पिछले कुछ सालों के प्रश्न पत्रों को भी हल करना चाहिए. घड़ी में समय लगाकर आप पेपर हल करने की कोशिश करें.

पिछले सालों के प्रश्न पत्र हल करें

साथ ही इस एग्जाम में आने वाले करंट अफेयर एवं सामान्य ज्ञान के प्रश्नों के लिए आपको हर रोज का समाचार पत्र पढ़ना चाहिए एवं  न्यूज़ देखनी चाहिए.

हर रोज पेपर पढ़ें

रोजाना हर विषय को थोड़ा-थोड़ा पढ़ते हुए क्वेश्चन पेपर सॉल्व करने की कोशिश करें. एग्जाम की अधिक जानकारी के लिए SSC की आधिकारिक वेबसाइट पर जाकर जानकारी ले.

Summary

NDA ki tayari kaise kare?

Next Web Story

To visit next Web Story,  Swipe Up the following button  or Click on it 🙏 Thank You!