Knowledge

NDA Ki  Taiyari Kaise Karen?

By Malvika Kashyap

April 21, 2022

Worth to Share

Note Tap the screen for the next slide (अगले स्लाइड के लिए स्क्रीन टैप करें)

Phone

NDA की फुल फॉर्म National Defence Academy है. इस राष्ट्रीय रक्षा अकादमी में युवाओं को सेना में शामिल होकर देश की सेवा करने का मौका मिलता है.

NDA ka full form

NDA में भर्ती होने के लिए अविवाहित युवाओं की उम्र 16.5-19.5 वर्ष के बीच होनी चाहिए.  हाल ही में आए नियम के अनुसार अविवाहित महिला उम्मीदवार भी इसमें शामिल हो सकती है.

NDA ki age limit

आप अपने स्मार्ट तरीके से स्टडी प्लान तैयार करते हुए घर पर ही NDA की तैयारी शुरू कर सकते हैं. या अपने नजदीक उपलब्ध क्लास को भी ज्वाइन कर सकते हैं.

NDA ki taiyari  kahan hoti hai

12वीं के बाद आप NDA की परीक्षा दे सकते हैं. लेकिन इसकी तैयारी आपको 10वीं से ही शुरू कर देनी चाहिए.

NDA ki taiyari kab se Karen

अगर आप लड़की हैं तो अपने समय एवं कुशलता के साथ 10वीं से लेकर सभी क्लास में आपको अच्छे अंक प्राप्त करने होंगे. साथ ही सामान्य ज्ञान पर भी ध्यान दें.

NDA ki taiyari kaise karen for girl

बाजार में NDA से जुड़ी कई सारी पुस्तके हैं, जिन्हें पढ़ते हुए आप NDA की तैयारी कर सकते है. लेकिन इन पुस्तकों में से उचित पुस्तकों का चयन करना चाहिए.

NDA ke liye book

एनडीए की परीक्षा पास करने के लिए आपको अपने पाठ्यक्रम में मौजूद बेसिक्स स्पष्ट होने चाहिए. साथ ही सामान्य ज्ञान एवं अंग्रेजी पर भी आपको ध्यान हो देना होगा.

महत्वपूर्ण विषय

NDA की तैयारी करते हुए आपको पिछले वर्षों के प्रश्न पत्र भी हल करने चाहिए. इससे आपको अपनी तैयारी के बारे में अंदाजा मिलेगा.

पिछले वर्षों के प्रश्न पत्र

NDA की तैयारी के लिए आपको न्यूज़ पेपर्स एवं अलग-अलग किताबें भी पढ़ने की आदत डालनी होगी. इससे आप करंट  अफेयर्स का नॉलेज ले पाएंगे.

न्यूज़ पेपर पढ़ें

NDA की तैयारी करते हुए आपको अच्छा टाइम मैनेजमेंट करना होगा. साथ ही अपनी सेहत का भी खास ध्यान रखना पड़ेगा.

टाइम मैनेजमेंट

बताए गए तरीकों के साथ अगर आप अच्छी तरह से पढ़ाई करते हैं तो NDA Exam में आप जरूर पास हो सकेंगे. परीक्षा के लिए आपको शुभकामनाएं!

Summary

IPS Officer kaise bane?

Next Web Story

To visit next Web Story,  Swipe Up the following button  or Click on it 🙏 Thank You!