Government Scheme

Solar  Rooftop Yojana

By Malvika Kashyap

April 20, 2022

Worth to Share

Note Tap the screen for the next slide (अगले स्लाइड के लिए स्क्रीन टैप करें)

Phone

भारत सरकार द्वारा अक्षय ऊर्जा उपयोग को प्रोत्साहित करने के लिए यह स्कीम शुरू की गई है. इसके तहत उपभोक्ताओं को सब्सिडी के रूप में सोलर पैनल की सुविधा दी जा सकती है.

Solar Rooftop Yojana  Kya Hai

इस योजना की सब्सिडी में ग्राहकों को 1kw से 3 kw तक लगभग 40% सब्सिडी मिल सकती है. 4kw से 10kw तक 20% की सब्सिडी मिलेगी एवं 10kw से ऊपर कोई लाभ नहीं मिलेगा.

Solar Rooftop Yojana Price List

इस स्कीम का लाभ लेने के लिए आपको सोलर रूफटॉप योजना की आधिकारिक वेबसाइट पर जाना होगा. यहां पर दिए गए फॉर्म में उचित जानकारी भरते हुए इसे सबमिट करें.

Solar Rooftop Yojana Application

आधिकारिक वेबसाइट पर जाते हुए आप अपने विहित राज्य के संबंधित लिंक पर क्लिक कर सकते हैं. यहां पर आप उपलब्ध ऑनलाइन पंजीकरण फॉर्म भर सकते हैं.

Solar Rooftop Yojana Apply Online

इस योजना का उपयोग करने वालों को लगभग 6.50/kWh का भुगतान करना पड़ सकता है. यह सामान्य बिजली एवं डीजल जनरेटर की तुलना में बहुत कम हो सकता है.

Solar Rooftop Yojana  Ke Fayde

साथ ही इस योजना के तहत हम पर्यावरण की रक्षा भी कर सकते हैं. इसके उपयोग से कार्बन डाइऑक्साइड के उत्सर्जन में घट हो सकती है.

पर्यावरण को फायदा

इस योजना के उपयोग से सरकार लोगों को पर्यावरण पूरक बिजली बनाने एवं उसका उपयोग करने के लिए प्रोत्साहित करना चाहती है. आने वाले समय की भी यही मांग है.

सरकार दे रही है प्रोत्साहन

योजना के तहत इस प्रणाली के लिए बहुत ही कम जगह लगती है. साथ ही इसके द्वारा उत्पन्न ऊर्जा का विभिन्न तरीके से इस्तेमाल किया जा सकता है.

सौर ऊर्जा का इस्तेमाल

इस योजना के बारे में अधिक जानकारी के लिए आप हेल्पलाइन नंबर 1800 233 4477 पर कॉल कर सकते हैं. साथ ही आधिकारिक वेबसाइट पर भी जा सकते हैं.

Solar Rooftop Yojana  Helpline Number

हमें आशा है कि इस योजना का लाभ लेते हुए आप भी पर्यावरण को बचाने में अपना योगदान जरूर देंगे. साथ ही अपने भारी भरकम बिजली बिल को भी कम कर सकेंगे.

Summary

PM Soubhyagya Yojana

Next Web Story

To visit next Web Story,  Swipe Up the following button  or Click on it 🙏 Thank You!