Knowledge

Sahaj Bijli Har Ghar Yojana “Saubhagya”

By Malvika Kashyap

April 15, 2022

Worth to Share

Note Tap the screen for the next slide Or to skip the advertisement

Phone

कई गरीब लोग बिजली का कनेक्शन नहीं ले पाते. सरकार की तरफ से उन्हें मुफ्त में बिजली का कनेक्शन दिया जाएगा.

Pradhan Mantri Sahaj Bijli Har Ghar Yojana Kya Hai

केंद्र सरकार के ऊर्जा मंत्रालय के खाते में आती है

Pradhan Mantri Sahaj Bijli Har Ghar Yojana Comes Under Which Ministry

केंद्र सरकार की इस योजना के जरिए ग्रामीण एवं शहरी क्षेत्रों में गरीब परिवारों को बिजली कनेक्शन दिया जाएगा. इससे वे अपना जीवन आराम से गुजार पाएंगे.

गरीब परिवारों को  मुफ्त बिजली कनेक्शन

प्रधानमंत्री श्री नरेंद्र मोदी के द्वारा 25 सितंबर 2017 को योजना लॉन्च की गई है. यह योजना देश भर के आर्थिक रूप से गरीब परिवारों के लिए लागू है.

सौभाग्य योजना कब लागू की गई

इस योजना के तहत अब तक जिन इलाकों में बिजली नहीं पहुंची है, उन्हें सोलर पैक दिया जाएगा. जिसमें 5 एलईडी  बल्ब एवं एक पंखा होगा.

सौभाग्य योजना का उद्देश्य

इस योजना के लिए केंद्र सरकार 5 साल तक इसके बैटरी बैंक के मरम्मत का खर्चा भी उठाने वाली है. इससे योजना में आसानी होगी.

सौभाग्य योजना का  खर्च उठाएगी सरकार

साथ ही इस योजना के द्वारा ट्रांसफार्मर, मीटर एवं तारों जैसे उपकरणों के लिए भी सरकारी सब्सिडी दी जाएगी.

सौभाग्य योजना में  उपकरणों पर सब्सिडी

इस योजना के तहत हर गांव में बिजली कनेक्शन के लिए कैंप लगाए जाएंगे. इसके लिए सरकार ने ग्रामीण एवं शहरी क्षेत्रों के लिए अलग-अलग बजट निर्धारित किया है.

हर गांव में बिजली कनेक्शन

घर में बिजली ना होने वाले गरीब परिवार इसके लिए आवेदन कर सकते हैं. उन्हें अपने आधार, पैन, ऐड्रेस प्रूफ, मोबाइल नंबर, निवास प्रमाण, पासपोर्ट फोटो आदि देने की जरूरत होगी.

सौभाग्य योजना के लिए दस्तावेज

इस योजना के बारे में अधिक जानकारी लेने के लिए आप 1800 121 5555 इस टोल फ्री नंबर पर ऑफिस समय में कॉल कर सकते हैं.

Helpline Number

आर्थिक रुप से गरीब घरों के लिए यह योजना बहुत ही मददगार साबित हो रही है. अगर आप इस योजना के लिए पात्र है तो इसमें तुरंत आवेदन कर सकते हैं.

Summary

PM Kusum Yojana

Next Web Story

To visit next Web Story,  Swipe Up the following button  or Click on it 🙏 Thank You!