Knowledge

Software Engineer Kya Hota Hai?

By Malvika Kashyap

June 25, 2022

Worth to Share

Note Tap the screen for the next slide

Phone

सॉफ्टवेयर इंजीनियर की डिमांड सॉफ्टवेयर इंजीनियर को हमेशा नई टेक्नोलॉजी का निर्माण सुधार एवं रखरखाव करना होता है. IT सेक्टर में इनकी बहुत ज्यादा डिमांड होती है.

सॉफ्टवेयर इंजीनियर क्या काम करते हैं आप और हम हर रोज कंप्यूटर और मोबाइल इस्तेमाल करते हैं. इनमें लगने वाले सॉफ्टवेयर या ऐप तैयार करना सॉफ्टवेयर इंजीनियर का काम होता है.

प्रोग्राम कैसे बनाते हैं सॉफ्टवेयर इंजीनियर द्वारा एप या प्रोग्राम बनाने के लिए एक विशिष्ट लैंग्वेज का इस्तेमाल किया जाता है, जिसे हर कोई समझ नहीं पाता.

विशिष्ट लैंग्वेजेस उन लैंग्वेजेस में C, C++, Java, Python, HTML जैसी लैंग्वेजेस का इस्तेमाल होता है. इसके लिए आपको अच्छे स्किल एवं टेक्नोलॉजी में रुचि होनी चाहिए.

सॉफ्टवेयर इंजीनियर के अन्य काम प्रोग्राम, सॉफ्टवेयर, एप्स डिवेलप करने के साथ-साथ सॉफ्टवेयर इंजीनियर बड़े से बड़े डेटा का डिजाइन, एनालिसिस एवं सुरक्षा भी करते हैं.

सॉफ्टवेयर इंजीनियरिंग के विषय सॉफ्टवेयर इंजीनियरिंग करने के लिए आपको Networking, DBMS, Fundamentals Of Hardware जैसे कई विषयों का ज्ञान होना चाहिए.

सॉफ्टवेयर इंजीनियरिंग डिग्री एक सॉफ्टवेयर इंजीनियर बनने के लिए आप B.Tech, B.E., BCA, B.Sc. या Polytechnic Diploma की डिग्री ले सकते हैं.

सॉफ्टवेयर इंजीनियर की सैलरी सॉफ्टवेयर इंजीनियरिंग की जॉब में अच्छे अनुभव पर अच्छी सैलरी मिल सकती है. इसमें 1.8k से लेकर 7.8k या इससे ज्यादा का सालाना पैकेज मिल सकता है.

सॉफ्टवेयर इंजीनियर सभी की जिंदगी को टेक्नोलॉजी की मदद से और भी आसान बनाते हैं. लेकिन इसके लिए कड़ी से कड़ी मेहनत की आवश्यकता होती है.

Summary

Ladkiyo ke padhai ke liye Yojana

Next Web Story

To visit next Web Story,  Swipe Up the following button  or Click on it Thank You!