Food

Smartphone garm hone se kaise Bachaye?

By Malvika Kashyap

April 3, 2022

Worth to Share

Note अगले स्लाइड पर जाने के लिए,  या विज्ञापन स्किप करने के लिए स्क्रीन टच करें

Phone

गर्मियों का सीजन आ चुका है. ऐसे में जब हम मोबाइल को इस्तेमाल या चार्ज करते हैं, तो मोबाइल भी सामान्य से ज्यादा गर्म हो सकता है. मोबाइल में ज्यादा हिट पैदा होती है.

मोबाइल होता है गर्म

ऐसे में जरूरत से ज्यादा गर्म होने पर आपका मोबाइल गर्मी के कारण ब्लास्ट भी हो सकता है. आइए इससे बचने के क्या उपाय है, इन्हें जाने!

मोबाइल को ना होने दे गर्म

आपके स्मार्टफोन को चार्ज करने के लिए अगर आप थर्ड पार्टी या कोई अलग चार्जर इस्तेमाल कर रहे हैं तो सावधान! गर्मियों के सीजन में अलग चार्जर मुसीबत बन सकता है.

ओरिजिनल चार्जर का इस्तेमाल करें

कई बार फोन को इस्तेमाल करने से मोबाइल बहोत गर्म हो जाता है. और इस्तेमाल करने की वजह से उसकी बैटरी भी डाउन हो जाती है.

ज्यादा इस्तेमाल से होता है मोबाइल गर्म

ऐसे में गर्म हुए मोबाइल को तुरंत ही चार्जिंग पर लगाना उचित नहीं. अगर आप तुरंत ही उसे चार्जिंग पर लगाएंगे तो ब्लास्ट हो सकता है. इसलिए उसे थोड़ा ठंडा होने दें.

कुछ समय बाद चार्ज करें फोन

रास्ते से चलते हुए अगर आपके मोबाइल पर सीधी सूरज की धूप पड़ रही है, तो इससे मोबाइल ज्यादा गर्म हो सकता है. इसलिए फोन पर सीधी सूरज की रोशनी ना पड़ने दे.

सूरज की रोशनी से दूर रखें मोबाइल

चार्जिंग पर लगाए हुए मोबाइल का बात करने के लिए या किसी और चीज के लिए इस्तेमाल ना करें. इससे मोबाइल और ज्यादा गर्म होता है.

चार्जिंग करते हुए  फोन का इस्तेमाल खतरनाक

अपने मोबाइल में ज्यादातर उपयोग ना होने वाले एप्स को हटा देना चाहिए. क्योंकि फालतू ऐप्स की वजह से आपका फोन बहुत जल्द गरम हो सकता है. 

बेकार एप्स निकाल दे

कई बार फोन को यूज करने से फोन बहुत ज्यादा गर्म हो जाता है. ऐसे में उसका कवर आपको निकाल देना चाहिए और उसे ठंडा होने देना चाहिए.

ज्यादा गर्म होने पर कवर निकाल दे

मोबाइल के बिना हमारा कोई काम नहीं होता है. लेकिन फिर भी बीच-बीच में कुछ देर के लिए ही सही, मोबाइल को ठंडा होने देना चाहिए.

जितना हो सके कम इस्तेमाल करें

बताए गए सभी उपायों की मदद से आप अपने मोबाइल को इस झुलसती गर्मी में भी गर्म होने से बचा सकते हैं. ऐसा करना खुद आपके और आपके मोबाइल के लिए अच्छा ही होगा.

Summary

मोबाइल चार्ज करने का सही तरीका

Next Web Story

To visit next Web Story,  Swipe Up the following button  or Click on it 🙏 Thank You!