Knowledge

अपने मोबाइल को  चार्ज करने का सही तरीका!

By Santosh Salve

March 22, 2022

Worth to Share

Note अगले स्लाइड पर जाने के लिए,  या विज्ञापन स्किप करने के लिए स्क्रीन टच करें

Phone

अपने स्मार्टफोन के चार्जिंग से जुड़ी गलतियां कभी कबार आपका बहुत बड़ा नुकसान कर सकती है. इसी नुकसान से बचने के लिए आज हम आपको चार्जिंग करने का सही तरीका बताना चाहते हैं.

एक गलती से हो  सकता है नुकसान

अपने मोबाइल को हमेशा ओरिजिनल चार्जर से ही चार्ज करें. क्योंकि किसी भी चार्जर से चार्ज करने से आपके मोबाइल की बैटरी खराब हो सकती है.

सही चार्जर से  चार्ज करें मोबाइल

हर एक चार्जर अलग अलग होता है एवं हर एक मोबाइल की चार्जिंग कैपेसिटी भी अलग-अलग होती है. इसीलिए मोबाइल को महज फिट बैठने वाले चार्जर से चार्ज करना महंगा पड़ सकता है.

अलग-अलग होते हैं चार्जर

पिछले कुछ वर्षों में फास्ट चार्जिंग वाले मोबाइल की चलती है. ऐसे में किसी फेक चार्जर से या फिर किसी दूसरे के चार्जर से अपना मोबाइल  चार्ज करना अच्छा नहीं है.

फास्ट चार्जिंग वाले चार्जर्स

साथ ही आपको किसी भी अनजान मैन्युफैक्चर या कंपनी के सस्ते चार्जर का उपयोग नहीं करना चाहिए. क्योंकि कई बार सस्ते चार्जर आपको क्वालिटी और सिक्योरिटी नहीं दे पाते.

सस्ता चार्जर पड़ेगा महंगा

दरअसल चार्जर इलेक्ट्रिसिटी से मिलने वाली AC पावर को DC में कन्वर्ट करके आपके मोबाइल या टेबलेट तक पहुंचाता है.  इसीलिए इसे चार्जर नहीं बल्कि एडाप्टर कहते हैं.

AC to DC conversion

आप जब भी कोई नया मोबाइल लेते हैं तो उस मोबाइल के साथ आने वाले ओरिजिनल चार्जर से ही अपना मोबाइल चार्ज करें.  इसी चार्जर को हमेशा अपने साथ रखें.

ओरिजिनल चार्जर हमेशा साथ रखें

जब भी आपका मोबाइल 15% या फिर उससे नीचे की चार्जिंग लाइफ में चला जाता है, आमतौर पर तभी आपको अपना मोबाइल चार्ज करना चाहिए.

15% से नीचे जाने पर ही चार्ज करें

हमेशा याद रखें कि अपना मोबाइल 90% या फिर 95% से ज्यादा चार्ज ना करें. इससे आपके मोबाइल की बैटरी लाइफ बढ़ेगी.

95% से ज्यादा  चार्ज ना करें मोबाइल

मोबाइल के डिस्चार्ज होने पर उसे पूरी रात भर चार्जिंग के लिए कभी ना लगाएं. रात भर मोबाइल को चार्जिंग पर रखने से उसकी बैटरी जल्दी खराब हो सकती है.

रात भर ना लगाएं चार्जिंग

जब भी आप मोबाइल के पावर बैंक का उपयोग करते हैं तो इसके साथ आमतौर पर कॉल पर बात ना करें. इससे मोबाइल गर्म तो होता ही है,  साथ ही बैटरी भी जल्दी खराब हो सकती है.

पावर बैंक के साथ  कॉल पर बात ना करें

दोस्तों बताए गए सभी निर्देशों का अगर आप ठीक से पालन करेंगे, तो आपके मोबाइल की बैटरी लाइफ लंबी हो सकती है. किसी भी समस्या के लिए ऑथराइज्ड मोबाइल सर्विस सेंटर से जरूर संपर्क करें.

Summary

iRobot Roomba

Next Web Story

To visit next Web Story,  Swipe Up the following button  or Click on it 🙏 Thank You!