Knowledge

Self Healing Feature of  JK tyre!

By Ashish Kale

March 28, 2022

Worth to Share

Note अगले स्लाइड पर जाने के लिए,  या विज्ञापन स्किप करने के लिए स्क्रीन टच करें

Phone

भारत में टायर बाजार में पंचर रेजिस्टेंस रेंज में पहला पंचर गार्ड टायर लांच हुआ है. सेल्फ हीलिंग टेक्नोलॉजी के साथ आने वाला यह टायर जेके टायर कंपनी ने लांच किया है.

सेल्फ हीलिंग टेक्नोलॉजी

इस टायर की खासियत यह है कि लगभग 6.0 mm व्यास की किसी नुकीली चीज से हुए पंचर की मरम्मत यह टायर अपने आप कर लेता है.

खुद मरम्मत कर लेता है टायर

जेके टायर कंपनी के द्वारा इस टायर को लॉन्च करने का मकसद भारतीय मानक परिस्थितियों के अनुकूल अच्छा टायर बनाने का है. कारों के लिए इससे बहुत फायदा मिलेगा.

टायर उद्योग में क्रांति

इस पंचर गार्ड टायर तकनीक को सुरक्षित रूप से ऑन रोड एवं ऑफ रोड पर चलाने के लिए तैयार किया गया है. यह टायर एक सुरक्षित एवं अपने आप में अद्वितीय प्रदर्शन करता है.

सुरक्षित तकनीक

इस टायर के उपयोग से कई सारी संभावित दुर्घटनाओं को कम किया जा सकता है. साथ ही सड़क सुरक्षा में भी इससे काफी मदद मिल सकती है.

संभावित दुर्घटनाएं होगी कम

यह टायर सेल्फ हीलिंग इलास्टोमेर इनर कोटिंग तकनीक के साथ आता है. यह इनर कोटिंग टायर को पंचर होने पर हवा को कम निकलने देती है.

सेल्फ हीलिंग इलास्टोमेर इनर कोटिंग

कंपनी दावा करती है कि इन टायरों को भारतीय सड़कों पर चलने के लिए तैयार किया गया है. इनके उपयोग से आपको बेहतरीन परफॉर्मेंस मिल सकती है.

मिलेगी बेहतरीन परफॉर्मेंस

कंपनी के अध्यक्ष रघुपति सिंघानिया ने कहा कि 2020 में ही कंपनी ने स्मार्ट टायर टेक्नोलॉजी की शुरुआत की थी. और अब पंचर गार्ड टायर तकनीक के साथ टायर विकास में और बढ़ोतरी होगी.

स्मार्ट टायर टेक्नोलॉजी

इसी के साथ ही आपको टायर की अच्छी लाइफ के लिए कुछ टिप्स को फॉलो करना चाहिए. अगर आप टायर में हवा कम रखेंगे, तो इससे गाड़ी को इंधन भी ज्यादा खर्च करना पड़ेगा.

उचित प्रेशर में हवा रखें

आपको हमेशा टायरों का निरीक्षण करते रहना चाहिए. अगर आपको लगे कि ज्यादा घर्षण से या अन्य तरह से टायर पर कट पड़ गए हैं, तो समय रहते टायर को बदलना चाहिए.

टायर का करें नियमित निरीक्षण

इन सभी टिप्स की मदद से आपको अपनी कार के टायर की ज्यादा मरम्मत करने की जरूरत नहीं पड़ेगी. जेके टायर कंपनी के सेल्फ हीलिंग फीचर वाले टायर आपको फायदा दे सकते है.

Summary

Hydrogen Fluel Electric Car

Next Web Story

To visit next Web Story,  Swipe Up the following button  or Click on it 🙏 Thank You!