Automobile

भारत की पहली हाइड्रोजन फ्यूल सेल इलेक्ट्रिक कार

By Natasha Singh

March 18, 2022

Worth to Share

Note अगले स्लाइड पर जाने के लिए,  या विज्ञापन स्किप करने के लिए स्क्रीन टच करें

Phone

टोयोटा किर्लोस्कर ने मिलकर भारत की पहली हाइड्रोजन फ्यूल सेल इलेक्ट्रिक कार (Hydrogen Based Fuel Cell) तैयार की है. यूनिक टेक्नोलॉजी वाली यह बहुत ही आकर्षक कार है.

टोयोटा मिराई

टोयोटा मिराई कार में तीन हाइड्रोजन सिलेंडर लगाए हैं. इन बुलेट प्रूफ सिलेंडर को किसी भी तरह से कोई डैमेज नहीं हो सकता. सेफ्टी के मामले में भी यह पूरी तरह सेफ कार है.

सेफ्टी फीचर्स वाली कार

कार में ऐसे सेंसर से लगाए गए हैं जिससे अगर कोई समस्या आए तो ये पूरे सिस्टम को बंद कर देती हैं. इस कार में ऑन बोर्ड इलेक्ट्रिसिटी जनरेट होती है,  उसी पर कार चलती है.

एडवांस्ड सेंसर्स

इस कार में एक बार हाइड्रोजन भरने पर यह लगभग 650 किलोमीटर का तक चल सकती है. इसके एक सिलेंडर में लगभग 5.6 KG तक हाइड्रोजन भ री जा सकती है.

हाइड्रोजन पर चलने वाली कार

वैज्ञानिकों के अनुसार 1 किलो हाइड्रोजन में नेचुरल गैस के मुकाबले लगभग 2.6 गुना ज्यादा एनर्जी पाई जा सकती है. साथ ही खत्म होने पर इसका भंडारण और इस्तेमाल भी किया जा सकता है.

अधिक ऊर्जा वाला इंधन

भारत के केंद्रीय सड़क परिवहन एवं राज्यमंत्री श्री नितिन गडकरी जी के हाथों हाइड्रोजन पर आधारित एडवांस फ्यूल सेल इलेक्ट्रिक व्हीकल (FCEV) के तहत इस पायलट प्रोजेक्ट को लॉन्च किया है.

FCEV प्रोजेक्ट

आने वाले समय में भारत में ऐसी हाइड्रोजन से चलने वाली गाड़ियों की बिक्री हो सकती है. पेट्रोल और सीएनजी कारों की तुलना में ये कारें बहुत कम लागत में चलती है.

हाइड्रोजन कार चलाना सस्ता

अगर आप तुलना करें तो पेट्रोल इंधन वाली कार का खर्च लगभग ₹5 से ₹7 प्रति किमी आ सकता है. वही सीएनजी कार को लगभग ₹3 से ₹4 प्रति किमी तक खर्च आ सकता है.

पेट्रोल और सीएनजी का खर्च

इनकी तुलना में अगर आप ग्रीन हाइड्रोजन वाली कार का इस्तेमाल करते हैं, तो आपको इसमें लगभग 6 से $7 में मिलने वाली 1 किलो हाइड्रोजन डालनी पड़ सकती है.

ग्रीन हाइड्रोजन कार

अगर 1 किलो हाइड्रोजन में यह कार 550 किलोमीटर तक भी दौड़ती है, तो लगभग ₹500 में आप 550 किलोमीटर तक का सफर तय कर सकते हैं. इस हिसाब से आपको 90 पैसे प्रति किमी का खर्चा आ सकता है.

₹1/KM से कम खर्च

लगभग 5 मिनट में पूरा ईंधन भरने पर इस कार में इलेक्ट्रिक मोटर की मदद से ऊर्जा उत्पन्न की जाती है. आंतरिक दहन के बाद साइलेंसर से गैस के बजाय इस कार से बाहर पानी निकलता है!

साइलेंसर से निकलेगा पानी!

आने वाले समय में एडवांस टेक्नोलॉजी के साथ में ऐसी कई सारी ग्रीन हाइड्रोजन से चलने वाली गाड़ियां आ सकती है. इनको चलाने से ना तो पेट्रोल डीजल की किल्लत होगी और ना ही प्रदूषण फैलेगा.

Summary

Black Alkaline Waters Health Benefits

Next Web Story

To visit next Web Story,  Swipe Up the following button  or Click on it 🙏 Thank You!