Knowledge

Sehri Me  Kya Khaye?

By Abdul Qasid

April 6, 2022

Worth to Share

Note अगले स्लाइड पर जाने के लिए,  या विज्ञापन स्किप करने के लिए स्क्रीन टच करें

Phone

हर मुसलमान हमेशा रमजान के पाक महीने का इंतजार करता है. इस महीने में रोजे रखते हुए खुदा की इबादत की जाती है. हर कोई अच्छी चीजें करते हुए खुदा को याद करता है.

रमजान का महत्व

हर रोज सुबह से शाम तक उपवास करने से शरीर पर सकारात्मक प्रभाव पड़ता है. साथ ही कई तरह के टॉक्सिंस बाहर निकल जाते हैं.

उपवास करने से  स्वास्थ्य पर अच्छा परिणाम

लेकिन उपवास में रमजान के दौरान सुबह सूर्योदय से पहले सेहरी में ही कुछ ऐसा आहार लेना चाहिए, जिससे दिन भर आप एनर्जेटिक रह पाओ. आइए इसके बारे में जाने.

सेहरी में एनर्जेटिक आहार लें

सेहरी में आपको ज्यादा से ज्यादा फलों का सेवन करना चाहिए. साथ ही प्रोटीन और फाइबर वाली चीजें भी खानी चाहिए. इसमें आप अंडा, ब्रेड,  आलू खा सकते हैं.

फल एवं प्रोटीन डाइट

सेहरी में आप ओट्स या मल्टीग्रेन वाले पराठे भी खा सकते हैं. साथ ही अंडा भुर्जी खाना भी अच्छा होता है. आप ऑरेंज जूस, नारियल पानी भी ले सकते हैं.

प्रोटीन से भरपूर आहार

सेहरी में आपको कम मात्रा में ही आहार लेना चाहिए. एक ही बार में ज्यादा खाना एवं ज्यादा पानी पीना सेहत के लिए नुकसानदेह हो सकता है.

कम मात्रा में ही आहार एवं पानी ले

सेहरी के खाने में आप दाल एवं दही का सेवन कर सकते हैं. इससे शरीर को जरूरी पोषक तत्व एवं मिनरल्स मिल सकते हैं. साथ ही आप पनीर एवं दूध भी ले सकते हैं.

पोषक तत्वों वाला खाना

सेहरी के खाने से आधा घंटा पहले एवं आधा घंटा बाद में पानी पीना चाहिए. इससे आपको दिन भर में पानी के कमी की परेशानी नहीं होगी.

उचित समय पर पानी पिए

सेहरी के समय चाय या कॉफी लेने से डिहाइड्रेशन की समस्या हो सकती है. इसलिए बेहतर यही होगा कि आप चाय या कॉफी का सेवन ना करें.

चाय या कॉफी ना ले

अगर आप कुछ और नहीं खा पाते हैं तो सेहरी के समय 2-3 खजूर भी खा सकते हैं. इससे पूरे दिन भर के लिए शरीर में एनर्जी बनी रहेगी एवं  थकान भी कम महसूस होगी.

खजूर का सेवन करें

सेहरी के समय संतुलित भोजन एवं पानी का सेवन करते हुए आप अपने शरीर का ख्याल रखें. इस तरह आप पूरे दिन भर के लिए रोजा रख पाएंगे. आप सभी को रमजान मुबारक हो!

Summary

Kya period me Roza rakh sakte hai?

Next Web Story

To visit next Web Story,  Swipe Up the following button  or Click on it 🙏 Thank You!