By Ashish Kale
March 16, 2022
Note अगले स्लाइड पर जाने के लिए, या फिर विज्ञापन स्किप करने के लिए स्क्रीन को टच करें
बुलेट मोटरसाइकिल तैयार करने वाली रॉयल इनफील्ड इस दिग्गज कंपनी ने भारत में अपनी नई बाइक रॉयल इनफील्ड हिमालयन स्क्रैम 411 लॉन्च की है.
इसके नाम से ही हम जान सकते हैं कि यह बाइक हिमालयन एडवेंचर बाइक के बेस पर तैयार की गई है. इस दमदार बाइक का लुक बेहद ही शानदार दिखता है.
इस गाड़ी में फोर स्ट्रोक एयर कूल्ड SOHC फ्यूल इंजेक्शन वाला इंजन लगाया गया है. इंजन 24.3bhp वाली पावर देता है और 32nm का टॉर्क जनरेट करता है.
इसी के साथ गाड़ी में लगभग 19 इंच का व्हील लगा है. इसका ग्राउंड क्लीयरेंस भी 200 mm तक आता है. इस गाड़ी की फ्यूल टैंक क्षमता लगभग 15 लीटर की है. गाड़ी में कई सारे कलर ऑप्शन भी मिल जाते हैं.
कंपनी की तरफ से इस गाड़ी में कई सारे नए डिज़ाइन फीचर्स ऐड किए गए हैं. इस गाड़ी के हेड लैंप के चारों ओर आपको कास्ट मेटल काउल, ऑफसेट स्पीडोमीटर मिल जाएगा.
इसके हेड लैंप का गोल पुराना लुक काफी बेहतरीन लगता है. इसी के साथ आर्गोनामिक डिजाइन में इस गाड़ी की आरामदायक सीट, एलइडी टेल लैंप जैसे फीचर्स भी इस गाड़ी की शोभा बढ़ाते हैं.
इसका 5 स्पीड वाला गियर बॉक्स गाड़ी को दमदार प्रदर्शन के हिसाब से बढ़िया पावर देता है. इस मल्टीपरपज मोटरसाइकिल में ट्रिपर नेवीगेशन सिस्टम भी दिया गया है.
इस गाड़ी के सीट की हाइट कम कद वाले मोटरसाइकिल सवारों के हिसाब से रखी गई है. इसकी सीट का लगभग 795mm रखी है.
अब आप सोच रहे होंगे दोस्तों की इतनी बढ़िया और दमदार बाइक की कीमत भी जानदार होगी! जी हां दोस्तों, हम आपको बताना चाहते हैं कि इसके टॉप एंड मॉडल की कीमत लगभग 2.08 लाख रुपए तक जाती है.
तो दोस्तों अगर आप में एडवेंचर एवं स्पोर्ट्स का जुनून है तो आपको जरूर अपने बजट के अनुसार इस गाड़ी का चयन करना चाहिए.
Next Web Story
To visit next Web Story, Swipe Up the following button or Click on it 🙏 Thank You!