Health

3 Cup Coffee Heart Attack Ko Rakhegi!

By Malvika Kashyap

March 29, 2022

Worth to Share

Note अगले स्लाइड पर जाने के लिए,  या विज्ञापन स्किप करने के लिए स्क्रीन टच करें

Phone

कई लोग अपने दिन की शुरुआत चाय या कॉफी से करते हैं. हालांकि कॉफी में पाए जाने वाले कैफीन की वजह से ह्रदय रोग,  हाई बीपी एवं कब्ज का खतरा बढ़ सकता है.

काफी में होता है कैफ़ीन

लेकिन अगर आप सीमित मात्रा में दिन में लगभग 2 से 3 कब कॉफी पीते हैं, तो यही कॉफी आपके हृदय के लिए फायदेमंद हो सकती है.

सीमित मात्रा में करें कॉफी का सेवन

जी हां दोस्तों, कुछ शोधों से पता चला है कि अगर आप रोजाना 2 से 3 कप कॉफी पीते हैं, तो ह्रदय रोग की जोखिम लगभग 15% तक कम हो सकती है.

हार्ट अटैक की जोखिम हो सकती है कम

इसी के साथ ही सीमित मात्रा में पियी गई कॉफी से शरीर को एनर्जी मिलती है. और साथ ही हमारा मूड भी बूस्ट हो सकता है.

एनर्जी देती है कॉफी

कॉफी में मौजूद कैफीन हमारे मस्तिष्क में न्यूरोट्रांसमीटर के स्तर को बढ़ाता है. इससे हमारा स्ट्रेस लेवल कम हो सकता है और मन खुश रहता है.

दिमाग के लिए लाभदायक

शोधों के अनुसार अगर सीमित मात्रा में कॉफी ली जाए तो इससे अल्जाइमर एवं पार्किंसन जैसे विकारों से भी हमारा बचाव हो सकता है. साथ ही डिमेंशिया का खतरा भी कम हो सकता है.

रोगों से मुक्ति

रोजाना एक कप कॉफी पीते हैं तो टाइप 2 डायबिटीज का खतरा कम हो सकता है. इसी के साथ ही डिप्रेशन की समस्या भी दूर हो सकती है.

डायबिटीज एवं डिप्रेशन में लाभदायक

सीमित मात्रा में ली गई कॉफी से हमारे लिवर को बहुत फायदा होता है. फैटी लिवर और लिवर कैंसर जैसी कई बीमारियों से हमारा बचाव हो सकता है.

लिवर को रखे स्वस्थ

शोध के अनुसार कॉफी हमारे शरीर में बने अतिरिक्त फैट को भी बर्न करने में मददगार होती है. इसके सीमित सेवन से हमारा वजन भी  कंट्रोल में रह सकता है.

वजन को करें कंट्रोल

कॉफी पीने के बताए गए इन सभी फायदों को केवल जानकारी के तौर पर ले. अपने नजदीकी डॉक्टर या फिर विशेषज्ञ की सलाह से ही इसका सेवन करें.

Summary

Pariyal Pani ke Fayde

Next Web Story

To visit next Web Story,  Swipe Up the following button  or Click on it 🙏 Thank You!