Knowledge

ramzan me ibadat kaise kare

By Salman Ali

April 5, 2022

Worth to Share

Note अगले स्लाइड पर जाने के लिए,  या विज्ञापन स्किप करने के लिए स्क्रीन टच करें

Phone

पूरे साल में रमजान का महीना मुस्लिम समुदाय के लिए बहुत खास होता है. इस महीने में मुसलमान रोजे रखते हुए अल्लाह ताला की इबादत करते हैं.

रमजान का पाक महीना

रमजान के इस पाक महीने में पांच वक्त नमाज पढ़ी जाती है. रमजान खत्म होने के बाद ईद मनाई जाती है. खुदा की इबादत करने के लिए ही रोजा रखा जाता है.

रोजा रखने का महत्व

इस्लामिक मान्यता अनुसार 610 ईसवी में पैगंबर मोहम्मद साहब को पवित्र कुरान शरीफ नाजिल हुई थी. तभी से इस्लाम में रमजान को पाक महीने के रूप में मनाया जाता है.

रमजान की शुरुआत

कुरान में भी रमजान का जिक्र पाया जा सकता है. रमजान में अल्लाह ने मोहम्मद पैगंबर साहब को अपने दूत के रूप में चुना था. इसी वजह से यह महीना मुस्लिमों के लिए पाक होता है.

कुरान में रमजान का ज़िक्र

रमजान के शुरू होने से पहले ही जरूरत का सामान खरीद लें. ताकि आप रोजे की हालत में बाहर ना भटके एवं ज्यादा से ज्यादा वक्त खुदा की इबादत कर सके.

ज्यादा से ज्यादा इबादत करें

रमजान के महीने में किए गए हर नेक काम का सवाब बढ़ा दिया जाता है. रमजान में ज्यादा से ज्यादा कुरान की तिलावत, नमाज की पाबंदी करें.

रमजान में करें  ज्यादा से ज्यादा नेक काम

इसी के साथ सदाक और अल्लाह का ज़िक्र करते हुए इबादत करें. रोजा रखने वालों को इफ्तार कराना भी बहुत ही सवाब का काम होता है. इसे भी जरूर करें.

अल्लाह का जिक्र करते हुए इबादत करें

अगर रोजा रखने वाले के दांत में फंसा हुआ खाना वो जानबूझकर निगल जाता है, तो उसका रोजा टूट जाता है. मुंह का पानी निगलने से रोजा नहीं टूटता.

रोजा ना तोड़े

रमजान में बुरी लतों से हमेशा दूर रहना चाहिए. सिगरेट की लत छोड़ने के लिए यह महीना बहुत ही पाक होता है. रोजा रखते हुए अगर सिगरेट या तंबाकू खाए तो रोजा टूट जाता है.

बुरी आदतें छोड़े

रमजान के पाक महीने में आपको हर वक्त बा-वजू रहना चाहिए. रोजाना रात को जल्दी सोने की आदत डाल ले. ताकि आप फज्र की नमाज़ पर जल्दी उठ सके.

फज्र की नमाज पढ़ें

रमजान के महीने में ज्यादा से ज्यादा वक्त कुरान और हदीस के साथ साथ फिकह और इस्लामी किताबों के मुताले में गुजारें. घर में तमाम लोग एक साथ आकर इफ्तार करें.

इस्लामी किताबों के मुताले

इस पाक महीने में अपनी तमाम बुरी आदतें छोड़ दे एवं नेक काम करते हुए खुदा की इबादत करें. अल्लाह ताला आपकी सारी तमन्नायें पूरी करें. आमीन!

Summary

तरावीह की नीयत कैसे करें

Next Web Story

To visit next Web Story,  Swipe Up the following button  or Click on it 🙏 Thank You!