Knowledge

Taraweeh Ki Niyat Kaise Kare

By Salman Ali

April 4, 2022

Worth to Share

Note अगले स्लाइड पर जाने के लिए,  या विज्ञापन स्किप करने के लिए स्क्रीन टच करें

Phone

आजकल कई लोगों ने अपनी सहूलियत के अनुसार तरावीह की नमाज अदा करने के कई तरीके बना लिए हैं. कई लोग अपने समय के अनुसार घर से ही तरावीह नमाज को अदा करते हैं.

सहूलियत के अनुसार तरावीह

लेकिन आपकी इबादत को कबूल करना या नहीं करना यह तो अल्लाह के हाथ में है. खैर हम आपकी इबादत कुबूल करने की दुआ करते हुए तरावीह की नियत कैसे करते हैं यह बता रहे हैं.

तरावीह का तरीका

तरावीह को रमजान का चांद देखने के बाद और ईद का चांद देखने तक पढ़ा जाता है. रमजान में ईशा की नमाज के बाद 2, 2 रकअत के 20 रकअत तक और हर 4 रकत के बाद जो दुआ पढ़ते हैं  उसे तरावीह कहते हैं.

तरावीह

तरावीह को दो तरह पढ़ा जाता है. पहले तरीके में खतम कुरान शरीफ पढ़ा जाता है. दूसरी सूरह तरावीह में सूरह द्वारा यह नमाज पढ़ी जाती है.

तरावीह नमाज पढ़ने के 2 तरीके

तरावीह नमाज़ में 20 रकअत होते हैं. रमजान के महीने में हर मस्जिद में इसे चांद रात से पढ़ा जाता है. इसे पढ़ते हुए हर 4 रकअत के बाद कुछ देर ठहर कर आराम कर लेना अच्छा होता है.

तरावीह में 20 रकअत

इमाम के साथ अगर आप नमाज़ की रकअत पढ़ रहे है तो सिर्फ सना पढ़ें. अगर इसे आप अकेले पढ़ रहे हैं तो आम नमाज की तरह पढ़े. इसके बाद रुकू करें.

इमाम के साथ  रकअत पढ़ते हुए सना पढ़ें

इसके बाद अल्लाह हू अकबर कहते हुए दूसरी रकअत में बिस्मिल्लाह ए रहमान ए रहीम पढ़ते हुए सूरह फातिहा यानी कि अलहमदुलिल्लाह पढ़ें.

नमाज की दूसरी रकअत

इसके बाद रूकू में जाकर कम से कम 3 मर्तबा सुब्हान रब्बिल अजीम कहे. इसके बाद समी अल्लाह हुलेमन हमीदा ऐसे कहते हुए खड़े हो जाएं.

रुकू में जाएं

इसके बाद अल्लाह हू अकबर कहते हुए सजदे में जाएं और कम से कम 3 मर्तबा सुब्हान रब्बिल आला कहे. अब अल्लाह हू अकबर कहते हुए नमाज में बैठते हैं वैसे पंजो पर बैठ जाएं.

सजदा करें

उसके बाद अत्तहियातु लिल्लाहि पढ़ते हुए शहादत के उंगली को उठाएं. इसके बाद एक बार दरूदे इब्राहिम पढ़ें. अब दुआ ए मसुरा पढ़ें.

अत्तहियातु लिल्लाहि  और दरूदे इब्राहिम पढ़ें

अब सलाम फेरे में पहले दाएं जानिब और फिर बाएं जानिब मुंह फेरे. इस तरह आपके तरावीह की 2 रकअत सुन्नत पूरी हो जाएगी. इसी तरह से 4 रकअत मुकम्मल होने पर तरावीह दुआ पढ़े.

तरावीह की रकअत पूरी

बताए गए तरीकों से हर 4 रकअत पर दुआ मांगते हुए 20 रकअत पढ़ें. उम्मीद है आपने तरावीह की नियत कैसे करते हैं ये जान लिया होगा. अल्ला ता'अला आपकी सारी दुआएं पूरी करें! आमीन!

Summary

नमाज़ पढ़ने का सही तरीका

Next Web Story

To visit next Web Story,  Swipe Up the following button  or Click on it 🙏 Thank You!