Health Tips

Pet Me Gas Banne Par Kya Kare?

By Malvika Kashyap

April 22, 2022

Worth to Share

Note Tap the screen for the next slide (अगले स्लाइड के लिए स्क्रीन टैप करें)

Phone

पेट में कई कारणों से गैस हो सकता है. इसमें ज्यादा भोजन करना, ज्यादा समय तक भूखे रहना, बहुत तीखा या चटपटा भोजन, ज्यादा चिंता जैसे कारण शामिल हो सकते हैं.

PET ME GAS KYU HOTA HAI

पेट में गैस बनने से पेट में ऐंठन, पेट फुला हुआ महसूस होना, हल्का हल्का सा दर्द, उल्टी होना, सिरदर्द, दिनभर आलस महसूस होना जैसे कई लक्षण हो सकते हैं.

PET MEIN GAS KE LAKSHAN

पेट में गैस की समस्या होने पर अपने डॉक्टर की सलाह जरूर लेनी चाहिए. साथ ही आप जीरा पानी, अदरक, बेकिंग सोडा के साथ  नींबू पानी ले सकते हैं.

PET ME GAS KI DAWA

गैसेस होने पर मेथी दाना एवं गुड़ के पानी को उबालें. इसे छानकर पीने से बहुत लाभ होगा.  मेथी दाना गर्म तासीर का होता है,  अतः इसका सावधानीपूर्वक इस्तेमाल करें.

PET ME GAS KA ILAJ

पेट की गैस दूर करने के लिए आप थोड़ी सी हरड़ में आधा चम्मच सोंठ पाउडर एवं थोड़ा सेंधा नमक मिलाकर खाएं. इससे गैसेस में बहुत लाभ मिलेगा.

हरड़ एवं सोंठ पाउडर

अगर आपको पेट में गैसेस की समस्या है, तो अदरक के छोटे टुकड़े पर आप काला नमक डालकर चूसते रहें. यह उपाय गैस की समस्या में बहुत फायदेमंद साबित होगा.

लाभदायक अदरक

अगर आप पेट में गैस की समस्या से परेशान हैं, तो आपको छाछ में काली मिर्च एवं धनिया का रस मिलाकर पीना चाहिए.

छाछ दिलाएगा गैसेस से छुटकारा

पेट की एसिडिटी और गैस से राहत पाने के लिए आप केला खा सकते हैं. इसमें मौजूद प्राकृतिक एंटासिड गैसेस दूर करने के लिए  फायदेमंद होता है.

फायदेमंद केला

पेट में गैस होने पर भुने हुए जीरे को एक गिलास पानी में डालकर पिए. जीरा बेहतरीन एसिड न्यूट्रलाइजर के रूप में काम करता है.

जीरा दिलाएगा गैसेस से छुटकारा

पेट में गैस होने पर तुलसी के तीन चार पत्ते खाने से भी फायदा होता है. या आप गर्म पानी में डालकर चाय की तरह भी  इसका सेवन कर सकते हैं.

गुणकारी तुलसी

पेट में गैस होने पर बताए गए सभी उपाय केवल सामान्य जानकारी के लिए है. इनमें से किसी भी उपाय को आजमाने से पहले  डॉक्टर की सलाह लेनी आवश्यक है.

Summary

Pet kharab hone par kya karna chahiye?

Next Web Story

To visit next Web Story,  Swipe Up the following button  or Click on it 🙏 Thank You!