Health

Pet dard  ka  desi ilaj

By Malvika Kashyap

April 14, 2022

Worth to Share

Note Tap the screen for the next slide Or to skip the advertisement

Phone

बदलती हुई लाइफस्टाइल या अनहेल्दी खाना खा लेने से पेट दर्द हो सकता है. साथ ही पेट में मौजूद किसी अंग की गतिविधियों में गड़बड़ी होने से भी पेट दर्द हो सकता है.

Pet dard ke karan

कई बार अपच, कब्ज, पेट का फ्लू, फूड एलर्जी, अल्सर, पित्ताशय की पथरी के कारण भी पेट दर्द हो सकता है. मासिक धर्म में ऐंठन से भी पेट दर्द कर सकता है.

Pet dard kyon hota hai

आमतौर पर पेट दर्द के कारण के अनुसार अलग-अलग दवाइयां दी जा सकती है. इसमें डायसाइक्लोमीन गोली पेट दर्द के लिए उपयोग में लाई जा सकती है.

Pet dard ki tablet

बच्चों के पेट दर्द में आप उन्हें Rantac Syrup, Drotin DS Syrup, Duphalac Syrup, Oflox OZ जैसी दवाइयां डॉक्टर की सलाह पर दे सकते हैं.

Pet dard ki syrup for child

अगर आपका पेट दर्द कर रहा है तो आपको ज्यादा से ज्यादा पेय पदार्थ लेने चाहिए. साथ ही केला, सादा चावल या उबला हुआ आलू भी खा सकते हैं.

Pet Dard me kya khaye

अदरक के एंटी ऑक्सीडेंट एवं इन्फ्लेमेटरी गुणों से पेट दर्द में राहत मिल सकती है. साथ ही आप सौंफ, हिंग, पुदीना, दही का भी इस्तेमाल कर सकते हैं.

Pet dard kaise thik kare

पेट दर्द के देसी इलाज के लिए आप गर्म पानी में एक चम्मच बेकिंग सोडा एवं नींबू रस मिलाकर पी सकते हैं. इससे आपका  पेट दुखना बंद हो सकता है.

बेकिंग सोडा एवं नींबू रस

एक कप गर्म पानी में सेब का सिरका एवं शहद मिलाकर पेट दर्द में ले सकते हैं. इससे भी पेट दर्द में फायदा मिलेगा.

सेब का सिरका एवं शहद

थोड़े से चावल को पानी में उबालकर इसमें शहद मिलाकर पिएं. दिन भर में कम से कम 2 बार इसे पीने से आपको पेट दर्द में फायदा मिलेगा.

चावल का पानी

पेट दर्द को कम करने के लिए आप गर्म पानी की बोतल को पेट पर रखें. साथ ही आप गर्म पानी से नहा भी सकते हैं.

गर्म पानी की बोतल

पेट दर्द दूर करने के लिए बताए गए सभी उपाय केवल जानकारी के तौर पर ही पढ़ें. किसी भी उपाय को लागू करने से पहले  फैमिली डॉक्टर की सलाह जरूर लें.

Summary

Ghutno ke dard ka ilaj

Next Web Story

To visit next Web Story,  Swipe Up the following button  or Click on it 🙏 Thank You!