By Ashish Kale
March 21, 2022
Note अगले स्लाइड पर जाने के लिए, या विज्ञापन स्किप करने के लिए स्क्रीन टच करें
पेप्टो बिस्मोल एक एंटासिड के रूप में लिए जाने वाली दवा है. जिसे जी मचलना, खट्टी डकार, पेट की खराबी, दस्त, सीने में जलन आदि पाचन संबंधित समस्याओं में लिया जा सकता है.
यह दवा आसानी से किसी भी मेडिकल स्टोर पर मिलने वाली over-the-counter (OTC) दवा है. यह कैप्सूल और दवाई के रूप में भी मिल सकती हैं.
अगर आपको खराब पेट, मतली, अपच या सीने में जलन की समस्या है तो आवश्यकतानुसार पेप्टो बिस्मोल की दवा को अपने डॉक्टर के सुझाव से हर 30 मिनट में 30ml तक ले सकते हैं.
अगर आप कहीं यात्रा कर रहे हो और आप को दस्त लगे हो, तो डॉक्टर के बताए निर्देशानुसार हर 30 मिनट में 30ml की खुराक या 2 घंटों में दो खुराक आप ले सकते हैं.
इसकी चबाने योग्य गोलियों का उपयोग भी 24 घंटे में 8 खुराक से अधिक ना लेने की चेतावनी होती है. 12 वर्ष से कम उम्र वाले बच्चों के लिए इसका उपयोग डॉक्टर से पूछ कर ही करें.
जिन लोगों में किसी गोली की एलर्जी होती है उन्हें इसका उपयोग डॉक्टर की सलाह से ही करना चाहिए. इसी के साथ गर्भावस्था या फिर स्तनपान कराने वाली महिलाओं को भी डॉक्टर से परामर्श लेना चाहिए.
अल्सर या ब्लीडिंग की समस्या में pepto-bismol का प्रयोग ना करने की सलाह दी जाती है. इसी के साथ कईयों को दवाइयों से अन्य निष्क्रिय अवयवों को रिएक्शन हो सकता है उन्हें भी इसकी जांच करनी चाहिए.
आमतौर पर सही तरीके से इस्तेमाल किया जाए तो pepto-bismol सुरक्षित पाई जाती है. मगर इसका ओवरडोज ना किया जाए.
अगर आपको अत्यधिक चक्कर आना, आंशिक बहरापन, मानसिक भ्रम या फिर कानों में बजने जैसी समस्याएं आ रही हो तो तुरंत अपने डॉक्टर से संपर्क करना चाहिए.
इस दवा के सेवन से कुछ लोगों में विशिष्ट साइड इफेक्ट्स देखे जा सकते हैं. कुछ लोगों को काले मल की समस्या हो सकती है. मगर सामान्यतः इसका प्रभाव अस्थाई और हानि रहित हो सकता है.
अपने पुराने पाचन लक्षणों से निजात पाने के लिए और बेहतर स्वास्थ्य के लिए इसका इस्तेमाल डॉक्टर की सलाह से ही करें, तो उचित होगा!
Next Web Story
To visit next Web Story, Swipe Up the following button or Click on it 🙏 Thank You!