Knowledge

Panchsheel Flag information

By Santosh Salve

April 20, 2022

Worth to Share

Note Tap the screen for the next slide (अगले स्लाइड के लिए स्क्रीन टैप करें)

Phone

पंचशील धम्म ध्वज को बहुत ही विचार एवं बड़ी ही दूर दृष्टि से बनाया गया है. यह धम्म ध्वज बुद्ध धम्म के प्रतीक चिन्ह के रूप में माना जाता है.

Panchsheel Flag Kya Hai

इस धम्म ध्वज का निर्माण 1980 में श्री आर. डी. सिन्हा द्वारा श्रीलंका की धर्म सभा में हुआ था. इस धम्म ध्वज का पूरे विश्व भर में स्वीकार किया गया.

Panchsheel Flag  Kab Bana Tha

19वीं शताब्दी में कई भिक्षुओं को ऐसा लगा कि सम्राट अशोक ने जिस तरह 24 तीलियों वाला चक्र स्थापित किया. कुछ इसी तरह धम्मा पताका भी होनी चाहिए.

Panchsheel Flag  Ka Mahatva

बाद में 1888 में इस धम्म ध्वज के रंग में बदलाव किए गए थे. उनके क्रम बाएं से  दाहिने और कर दिए गए.

पंचशील धम्म ध्वज में  किए गए रंगों के बदलाव

उन रंगों का क्रम में नीला, पीला, लाल, सफेद एवं कषाय रंग कर दिया गया. इन सभी रंगों का अपना अपना एक महत्व है.

ध्वज के रंगों का क्रम

इन पांच रंगों के अलावा बीच में 24 तीलियों वाला अशोक चक्र भी रखा गया था. लेकिन अभी के समय कई धम्म ध्वजोंपर  यह चक्र नहीं दिखाई देता.

अशोक चक्र

साथ ही इस ध्वज के आगे इन्हीं पांच रंगों के टुकड़े जोड़े गए हैं. इसमें नीला, पीला, लाल, सफेद और कषाय रंग को ऊपर से  नीचे तक टुकड़ों में जोड़ा गया हैं.

पांचों रंगों के टुकड़े

इन रंगों के टुकड़ों को भगवान बुद्ध के विभिन्न शरीर धातुओं के रूप में जाना जाता है. उनके शरीर के धातुओं को धम्म रश्मियों के  प्रतीक में समझा जाता है.

ध्वज के और रंगों का प्रतीक

हर वर्ष धम्म ध्वज दिन 8 जनवरी के दिन मनाया जाता है. यह ध्वज बुद्ध धम्म में बहुत ही महत्वपूर्ण माना जाता है.

धम्म ध्वज दिन कब मनाया जाता है

इसमें मौजूद नीला रंग दूरदृष्टिता, विशालता एवं अनंतता का प्रतीक माना गया है. बुद्ध धम्म भी विशाल एवं सागर जैसा अनंत है.

नीले रंग का महत्व

ध्वज में मौजूद पीला रंग समृद्धि का प्रतीक होता है. यह रंग बताता है कि सोने जैसा मूल्य देने वाला धम्म प्रकाश मनुष्य के जीवन में उपयुक्त है.

पीले रंग का महत्व

धम्म ध्वज में मौजूद लाल रंग अग्नि का प्रतीक होता है. यह रंग बताता है कि अगर धर्म में प्रविष्ट होना है, तो इसे अच्छी तरह समझ लेना चाहिए.

लाल रंग का महत्व

ध्वज में मौजूद सफेद रंग पवित्रता का प्रतीक होता है. यह रंग शुद्धता, निर्मलता एवं पवित्रता के साथ मनुष्य को अपना जीवन शुद्ध एवं मंगलमय बनाने की प्रेरणा देता है.

सफेद रंग का महत्व

धम्म ध्वज का कषाय रंग विरक्तता, त्याग एवं वैराग्य का प्रतीक होता है. यह रंग समाज को त्याग करने के भावना की प्रेरणा देता है.

कषाय रंग का महत्व

हमें यकीन है कि आपको पंचशील धम्म ध्वज का इतिहास एवं इसके रंगो का महत्व ज्ञात हो गया होगा. आपको भी अपने जीवन में ध्वज के रंगों की महानता लानी चाहिए.

Summary

10 Parmita in Marathi

Next Web Story

To visit next Web Story,  Swipe Up the following button  or Click on it 🙏 Thank You!