Knowledge

panchmukhi rudraksha ke fayde

By Malvika Kashyap

April 22, 2022

Worth to Share

Note Tap the screen for the next slide (अगले स्लाइड के लिए स्क्रीन टैप करें)

Phone

पंचमुखी रुद्राक्ष के पांच मुख होते हैं. अगर इसे पानी में थोड़े समय के लिए उबाले और यदि यह रंग ना छोड़े, तो इसे असली माना जाता है.

पंचमुखी रुद्राक्ष की पहचान क्या है

पंचमुखी रुद्राक्ष का बहुत ज्यादा महत्व होता है. कहा जाता है कि इसे पहनने से भगवान महादेव का हम पर विशेष आशीर्वाद बना रहता है.

पंचमुखी रुद्राक्ष कैसा होता है

अलग-अलग ऑनलाइन वेबसाइट पर इसकी कीमत ₹150 से शुरू होती है. आपको यह लगभग ₹1500 तक की कीमत पर भी मिल सकता है.

पंचमुखी रुद्राक्ष की कीमत

पंचमुखी रुद्राक्ष किसी मंदिर के पास की दुकान पर मिल सकता है. या फिर आप इसे अमेजॉन जैसी वेबसाइट से ऑनलाइन भी मंगा सकते हैं.

पंचमुखी रुद्राक्ष कहां मिलेगा

पंचमुखी रुद्राक्ष को महादेव का अग्नि रूप माना जाता है. माना जाता है कि इसे पहनने से आपके जीवन में सफलता एवं समृद्धि आती है.

महादेव का अग्नि रूप

मानते हैं कि पंचमुखी रुद्राक्ष पहनने वाले व्यक्ति की नकारात्मक ताकतों से सुरक्षा करता है.  यह महादेव की शक्तियों से ओतप्रोत होता है.

नकारात्मक ताकतों से सुरक्षा

कहा जाता है कि पंचमुखी रुद्राक्ष पहनने से आपको मानसिक शांति प्राप्त हो सकती है. साथ ही इससे वैवाहिक जीवन में भी सुख मिल सकता है.

मानसिक शांति की प्राप्ति

माना जाता है कि पंचमुखी रुद्राक्ष धारण करने वाले को विभिन्न विषयों का ज्ञान अर्जित करने में लाभ होता है. साथ ही धन एवं समृद्धि का भी उसे लाभ हो सकता है.

धन एवं समृद्धि का लाभ

मानते हैं कि पंचमुखी रुद्राक्ष धारण करने से अकाल मृत्यु से आपकी रक्षा हो सकती है. इसी के साथ ही बृहस्पति के अशुभ प्रभाव से भी बचा जा सकता है.

अकाल मृत्यु से रक्षा करें

अच्छा स्वास्थ्य, आध्यात्मिकता एवं मानसिक शांति चाहने वालों के लिए पंचमुखी रुद्राक्ष उत्कृष्ट होता है. कहा जाता है कि इससे शारीरिक स्वास्थ्य भी अच्छा रहता है.

स्वास्थ्य लाभ

इससे रक्तचाप नियंत्रित रहते हुए कब्ज दूर हो सकता है. मानते हैं कि यह स्मरण शक्ति, क्रोध, तनाव, कुपोषण आदि समस्याओं में भी लाभदायक होता है.

कई समस्याओं में लाभदायक

पंचमुखी रुद्राक्ष पहनने के फायदे केवल सामान्य जानकारी के तौर पर बताए हैं. इसे आप अपने मन के विश्वास एवं श्रद्धा के बल पर ही पहने.

Summary

Mahadev Photo

Next Web Story

To visit next Web Story,  Swipe Up the following button  or Click on it 🙏 Thank You!