Knowledge

Oyo  Hotel Me  Kya Hota Hai?

By Malvika Kashyap

May 9 2022

Worth to Share

Note Tap the screen for the next slide

Phone

OYO का मतलब On Your Own Rooms होता है. इसमें अलग-अलग भाषाओं का उपयोग करते हुए आप देश विदेश में भी  रूम बुकिंग कर सकते हैं.

ओयो का मतलब क्या है

OYO एंड्रॉयड ऐप एवं वेबसाइट के जरिए आप किसी होटल की रूम बुकिंग ऑनलाइन तरीके से कर सकते हैं. इसमें आप एडवांस  में रूम बुक कर सकते हैं.

ऑनलाइन रूम बुकिंग ऐप

OYO के ऐप को गूगल प्ले स्टोर से डाउनलोड करके इंस्टॉल करें. इसके बाद इसमें आपको अपने मोबाइल नंबर से रजिस्ट्रेशन करना होगा.

रजिस्ट्रेशन कैसे करें

इसके बाद अगली स्क्रीन पर आपको अपना नाम, ईमेल आईडी, रेफरल कोड एवं ओटीपी डालते हुए इसमें अपना नया खाता बनवाना होगा.

नया खाता खोलें

खाता खुलवाने के बाद सर्च बार में गंतव्य स्थान या फिर होटल का नाम खोजें.  इसके बाद आप अपना कमरा एवं अन्य सुविधाओं का चयन कर सकते हैं.

होटल सर्च करें

इसमें आपको लंच एवं डिनर के बारे में भी जानकारी मिल जाएगी. उपलब्ध जानकारी के अनुसार आप उस होटल का कमरा बुक करना है या नहीं यह तय करें.

होटल की सारी जानकारी

अगर आप पे नाऊ पर क्लिक करते हैं तो आपको तुरंत भुगतान करना होगा. या आप होटल में जाकर भी अपने रूम बुकिंग के पैसे दे सकते हैं.

तुरंत भुगतान भी कर सकते हैं

रूम की बुकिंग पूरी होने के बाद आपको व्हाट्सएप या टेक्स्ट मैसेज मिल सकता है. इसके बाद आप बुक की हुई होटल पर आराम से ठहर सकते हैं.

बुकिंग मैसेज मिलेगा

OYO Hotel ऐप की मदद से आप भी घर बैठे हुए बिना किसी दिक्कत होटल का कमरा बुक कर सकते हैं. इसमें आपको कीमत भी  बहुत कम लग सकती है.

Summary

WiFi ka password kaise pata kare?

Next Web Story

To visit next Web Story,  Swipe Up the following button  or Click on it 🙏 Thank You!