Knowledge

Wifi Ka Password Kaise Pata Kare

By Malvika Kashyap

May 7 2022

Worth to Share

Note Tap the screen for the next slide

Phone

डाटा खत्म हो जाने पर हम किसी का वाई फाई ढूंढने लगते हैं. लेकिन कई लोग WIFI में पासवर्ड लगाते हैं. इस वजह से हम  उसे इस्तेमाल नहीं कर पाते.

WIFI पासवर्ड कैसे ढूंढे

वाईफाई का पासवर्ड ज्ञात करने के लिए आप ES File Explorer Download करें. इसके बाद SYSTEM फोल्डर के ETC फोल्डर में जाएं.

ऐप डाउनलोड करें

यहां पर WIFI फोल्डर में जाकर wpa_supplicant.conf नाम की फाइल ढूंढें. अब इस फाइल को ES Note Editor के साथ ओपन करें.

Note Editor में ओपन करें

इसमें आपको WIFI Name, SSID, Password एवं सारी जानकारी मिल जाएगी. इस तरह आप बिना रूट किए मोबाइल से पासवर्ड  देख सकते हैं.

पासवर्ड मिल जाएगा

अब आप कमांड प्रॉन्प्ट को राइट क्लिक करते हुए एडमिनिस्ट्रेटर मोड में ओपन करें. अब इसमें netsh wlan show profiles टाइप करें.

कंप्यूटर में कैसे पता करें

अब सामने दिख रही लिस्ट से वाईफाई ढूंढने के लिए netsh wlan show profiles name=WiFiProfileName key=clear टाइप करें.

कमांड टाइप करें

अब आपके सामने आई हुई Security Settings के नीचे Key Content में WIFI का पासवर्ड दिख जाएगा इसे कॉपी कर ले.

पासवर्ड कॉपी कर ले

बताए गए दोनों तरीकों से आप अपने आसपास के किसी भी वाईफाई के पासवर्ड का आसानी से पता लगा सकते हैं.

पासवर्ड आसानी से पता करें

किसी के वाईफाई का पासवर्ड पता करने से पहले इसका भी ख्याल रखें की सामने वाले इंसान के पास भी लिमिटेड डाटा हो सकता है. इससे उसे भी परेशानी हो सकती है.

Summary

How to impress a Girl?

Next Web Story

To visit next Web Story,  Swipe Up the following button  or Click on it 🙏 Thank You!