Lifestyle

Non-Sleep Deep Rest Benefits

By Ashish Kale

March 13, 2022

Worth to Share

Note अगले स्लाइड पर जाने के लिए,  या फिर विज्ञापन स्किप करने के लिए स्क्रीन को टच करें

अपने जीवन में तनाव से मुक्ति पाने के लिए कई लोग अलग-अलग तरीके अपनाते हैं. इसमें कई बार अपने पसंदीदा संगीत को सुनना या फिर ध्यान करना शामिल होता है.

तनाव मुक्ति के तरीके

NSDR भी तनाव मुक्ति का एक तरीका है. इसमें जमीन पर लेट कर और आंख बंद कर किसी चीज पर  अपना ध्यान केंद्रित किया जाता है.

आखिर क्या है NSDR?

हाल ही में गूगल के सीईओ सुंदर पिचई जी ने एक इंटरव्यू में बताया की वे अपने तनाव से मुक्ति पाने के लिए NSDR इस बेहतरीन तरीके को अपनाते है.

सुंदर पिचई भी अपनाते हैं NSDR

NSDR अर्थात Non-Slip Deep Rest का मतलब है कि सोए बिना ही आप अपने शरीर को गहरा आराम दे सकते हैं एवं दोबारा काम पर लग सकते हैं.

बिना सोए गहरा आराम

ध्यान की तुलना में NSDR बहुत ही आसान है. इसमें धीरे-धीरे दिमाग आराम पाता है. और साथ ही हमारे ह्रदय के धड़कनों की गति भी धीमी होती चली जाती है.

ध्यान की तुलना में आसान NSDR

जब मनुष्य का दिमाग शांत होता है, तब ये बीटा तरंगों से अल्फा तरंगों की ओर मुड़ता है. क्योंकि दिमाग के शांत होते ही अल्फा तरंगे अधिक सक्रिय हो जाती है.

शांत दिमाग में सक्रिय अल्फा तरंगे

विशेषज्ञ मानते हैं कि NSDR की मदद से हमें अच्छी नींद लेने में, चिंता एवं तनाव कम करने में और साथ ही शरीर के दर्द को कम करने में भी मदद मिलती है.

लाभदायक NSDR

NSDR की मदद से हम किसी चीज पर अपना ध्यान केंद्रित करते हैं. इस वजह से हमारे एकाग्रता में भी बढ़ोतरी होती है.

एकाग्रता बढ़ाने में लाभकारी

इससे आपको मानसिक शांति मिलते हुए खुद के विचारों को समझने में भी मदद होती है. साथ ही हमारे मन में आने वाली चिंताओं को भी यह कम करता है.

मानसिक शांति दिलाता है

NSDR से दिमाग की याददाश्त में बढ़ोतरी हो सकती है. इससे आपको उम्र बढ़ने से होने वाली भूलने की बीमारी से भी छुटकारा मिल सकता है.

याददाश्त में बढ़ोतरी

किसी विशेषज्ञ या सलाहकार की मदद से आप भी अपने जीवन में NSDR को जरूर अपनाएं. ताकि आप भी रोग मुक्त एवं मानसिक स्वास्थ्य से परिपूर्ण जीवन जी पाएंगे.

Summary

Meditation Kaise Kare?

Next Web Story

To visit next Web Story,  Swipe Up the following button or Click on it 🙏 Thank You!