Health

Night Masks Kya Hota Hai

By Vanshika Navlani

March 21, 2022

Worth to Share

Note अगले स्लाइड पर जाने के लिए,  या विज्ञापन स्किप करने के लिए स्क्रीन टच करें

Phone

नाइट मास्क वह होता है जिसे आप अपने चेहरे पर रात भर लगाकर सोती है. नाइट मास्क आपके स्किन केयर का काम करता है.

नाइट मास्क मतलब?

नाइट मास्क को रात में लगाकर सो जाना होता है एवं सुबह उठकर अपनी त्वचा को पानी से साफ करना होता है. इससे आप दमकती हुई हेल्दी त्वचा पाएंगी.

रात भर रखे नाइट मास्क

कई स्किन केयर एक्सपर्ट कहते हैं कि आपकी स्किन रात में ही अच्छी तरह से रिपेयर हो सकती है. रात में स्किन पर पोलूशन या धूल-मिट्टी ना पड़ने के कारण इसमें टिशूज रिबिल्ट होते हैं.

स्किन रिपेयरिंग

इस वजह से स्किन के प्रॉब्लम्स दूर करने के लिए नाइट मास्क लगाना अच्छी बात होती है. इससे आपके स्किन के डार्क स्पॉट्स, ओपन पोर्स, दाग धब्बे मॉइश्चराइज होते हैं.

स्किन मॉइश्चराइज होती है

देखा जाए तो नाइट या स्लीपिंग मास्क कोरिया देन है, इसे इमरजेंसी ब्यूटी ट्रीटमेंट कहा जा सकता है. स्लीपिंग मास्क में नाइट क्रीम्स की तुलना में बहुत ज्यादा ताकतवर इनग्रेडिएंट्स होते हैं.

कोरिया की देन

नाइट मास्क के बहोत ज्यादा प्रबल होने के कारण इसे हर रोज यूज़ नहीं करना चाहिए. सप्ताह में एक या दो बार नाइट मास्क लगा सकती है. इसके सिवा आप नेचुरल इनग्रेडिएंट्स से बना मास्क लगा सकती है.

नाइट मास्क

अगर आप अपने चेहरे पर पिगमेंटेशन या डार्क स्पॉट्स को कम करना चाहती है, तो लेमन स्लीपिंग मास्क का इस्तेमाल कर सकती है. इसमें मौजूद विटामिन आपको इवन स्किन टोन दे सकता है.

लेमन स्लीपिंग मास्क

अगर आप अपनी त्वचा को प्राकृतिक निखार देना चाहती हैं, तो आप टमाटर मास्क का इस्तेमाल कर सकती हैं. टमाटर को नारियल के दूध में भिगोकर चेहरे पर लगाएं. सुबह उठकर इसे ठंडे पानी से धो लें.

टमाटर मास्क

किसी भी नाइट मास्क को लगाने से पहले आपको अपनी त्वचा को क्लींजर या फिर फेसवॉश की मदद से अच्छी तरह धोना चाहिए. इससे दिनभर की धूल,  मिट्टी एवं गंदगी दूर हो सकती है.

त्वचा को क्लीन करें

ये सारे उपाय सलाह के तौर पर दिए हैं. किसी भी मास्क या फिर होम रिमेडी का इस्तेमाल करने से पहले अपने डॉक्टर या फिर  स्किन स्पेशलिस्ट की सलाह जरूर लें.

Summary

Health Tips for Summer 2022

Next Web Story

To visit next Web Story,  Swipe Up the following button  or Click on it 🙏 Thank You!