Knoledge

Navratri Upwas Me Kya Khaye

By Ashish Kale

April 6, 2022

Worth to Share

Note अगले स्लाइड पर जाने के लिए,  या विज्ञापन स्किप करने के लिए स्क्रीन टच करें

Phone

नवरात्रि में कई लोग अपने मन की तमन्नाओं को पूरा करने के लिए उपवास रखते हैं. लेकिन कई लोगों को उपवास में क्या खाना चाहिए और क्या नहीं इसमें कंफ्यूजन होता है.

उपवास में क्या खाएं?

अगर आप नवरात्रि में 9 दिनों का यह व्रत पहली बार रख रहे हैं, तो आपको खानपान पर विशेष ध्यान देना होगा. वरना लो एनर्जी, कमजोरी या सिरदर्द आपको परेशान कर सकता है.

खानपान पर विशेष ध्यान

नवरात्रि के व्रत में सिंघाड़े का आटा खाना शुभ होता है. इसकी पूरिया एवं हलवा बनाकर खा सकते हैं. या फिर आप सिंघाड़े के आटे के पकोड़े भी तैयार कर सकते हैं.

सिंघाड़े का आटा

साबूदाना में भरपूर मात्रा में स्टार्च एवं कार्बोहाइड्रेट होता है. साबूदाना खिचड़ी से आपको आवश्यक एनर्जी आसानी से मिल सकती है. लेकिन इसे बनाते हुए कम तेल में बनाए एवं कम ही खाएं.

साबूदाना

आप स्नैक्स के साथ केला और अखरोट से बनी हेल्दी और टेस्टी लस्सी पी सकते है. इसमें चीनी के बजाए थोड़ा सा गुड डाल सकते हैं.

केला एवं अखरोट की लस्सी

अगर आपको दोसा पसंद है तो आप कुट्टू डोसा बनाकर खा सकती हैं. इसमें आप आलू या पनीर की फीलिंग भी डाल सकती हैं. साथ ही नारियल या पुदीना की चटनी खा सकती है.

कुट्टू डोसा

नवरात्रि में मखाना सबसे फेमस स्नैक्स माना जाता है. इसे आप मूंगफली के दानों के साथ में भूनकर खा सकते है. यह टेस्टी होने के साथ-साथ  हेल्दी भी होता है.

टेस्टी मखाना

सब्जियों में आप लौकी, शकरकंद, कच्चा केला, खीरा, आलू जैसी सब्जियां शामिल कर सकते हैं. फलों में आप संतरा, खरबूजा, केला, अंगूर आदि का सेवन कर सकते हैं.

फल एवं सब्जियां

डेयरी प्रोडक्ट्स में दूध, पनीर, दही, मक्खन, घी का सेवन कर सकते हैं. व्रत में एनर्जी के लिए काजू, बादाम, मूंगफली, किशमिश, पिस्ता जैसे ड्राई फ्रूट्स ले सकते हैं.

डेयरी प्रोडक्ट्स एवं ड्राई फ्रूट्स

इसी के साथ अपने आहार में आप शहद, गुड़, जीरा, सेंधा नमक आदि का इस्तेमाल भी कर सकती हैं. कुकिंग ऑयल में आप सनफ्लावर, मूंगफली तेल का उपयोग कर सकती हैं.

कुकिंग ऑयल

नवरात्रि के व्रत में ज्यादा तला भुना खाना ना खाएं. क्योंकि इससे कैलोरी की मात्रा बढ़ेगी. इसके बजाय प्रोटीन, फैट, मिनरल्स, विटामिन जैसे पोषक तत्वों का सेवन करना चाहिए.

क्या नहीं खाएं?

बताए गए आहार को केवल जानकारी के तौर पर ले. इनमें से किसी भी पदार्थ को अपने आहार में शामिल करने से पहले जानकार या  डॉक्टर की सलाह जरूर लें.

Summary

Navratri Vrat me Sendha Namak ka use

Next Web Story

To visit next Web Story,  Swipe Up the following button  or Click on it 🙏 Thank You!