Health

Morning Walk Ke Fayde

By Vanshika Navlani

April 16, 2022

Worth to Share

Note Tap the screen for the next slide Or to skip the advertisement

Phone

मॉर्निंग वॉक यानी कि सुबह के वक्त बाहर टहलना. सुबह सवेरे पैदल सैर पर जाना हमारी सेहत के लिए बहुत फायदेमंद होता है.

Morning Walk Kya Hai

अगर आपको हैवी एक्सरसाइज पसंद नहीं है, तो आप सुबह सवेरे पार्क या फिर सड़क पर घूमने जा सकते हैं. आप इसमें धीमी गति से चल सकते हैं.

Morning Walk  Kaise Karna Chahiye

शुरुआती दौर में आपको 10 से 15 मिनट तक मॉर्निंग वॉक करना चाहिए. इसके बाद इसे धीरे-धीरे आधे घंटे या 40 मिनट तक बढ़ा सकते हैं.

Morning Walk Kitni Der Karna Chahiye

मॉर्निंग वॉक के लिए सही समय सूरज निकलते समय या उसके कुछ देर बाद का होता है. क्योंकि तब आपको ऑक्सीजन एवं विटामिन डी भरपूर मात्रा में मिलती है.

Morning Walk Kitne Baje Karna Chahiye

मॉर्निंग वॉक करने से ह्रदय संबंधी कोई परेशानी नहीं होती. साथ ही वजन कम करने के लिए मॉर्निंग वॉक रामबाण उपाय होता है.

Morning Walk Se Kya Fayda Hota Hai

अगर आप रोज सुबह मॉर्निंग वॉक करते हैं, तो इससे कैंसर रोग से लड़ने में भी मदद होती है. साथ ही डायबिटीज की बीमारी भी  कंट्रोल में रहती है.

कैंसर एवं डायबिटीज में फायदा

मॉर्निंग वॉक से हमारा मन और मस्तिष्क शांत रहता है. साथ ही हमारा तनाव भी कम हो सकता है. इससे शारीरिक रोगों से भी हम दूर रह सकते हैं

मन और मस्तिष्क को दे शांति

मॉर्निंग वॉक करने से मूड डिसऑर्डर या डिप्रेशन की भावना कम होती है. साथ ही यह आपके दिमाग की कार्य क्षमता को भी बढ़ाता है.

डिप्रेशन कम करें

मॉर्निंग वॉक से पहले आप शकरकंद, ओट्स, केला, स्मूदी, कॉफी, जूस या फिर थोड़ा मुनक्का खा सकते हैं. इससे आपको पर्याप्त ऊर्जा मिलेगी.

Morning Walk Se Pahle  Kya Khaye

मॉर्निंग वॉक के बाद आप दही, भीगे हुए बादाम, नाश्ते में फ्रूट सलाद, केला, उबली हुई हरी सब्जियां, ओट्स या फिर अंकुरित आहार ले सकते हैं.

Morning Walk Ke Bad  Kya Khaye

मॉर्निंग वॉक के बताए गए फायदों को जानकारी के तौर पर ले. मॉर्निंग वॉक करने से पहले अपने फिटनेस ट्रेनर से एक बार सलाह जरूर लें. ताकि आप सही तरीके से इसे कर पाए.

Summary

Plank Exercise ke fayde

Next Web Story

To visit next Web Story,  Swipe Up the following button  or Click on it 🙏 Thank You!