Knowledge

Methane gas Can find our aliens

By Sagar Wazarkar

April 4, 2022

Worth to Share

Note अगले स्लाइड पर जाने के लिए,  या विज्ञापन स्किप करने के लिए स्क्रीन टच करें

Phone

हाल ही में वैज्ञानिकों ने दावा किया है कि मिथेन गैस एलियन जीवन के खोज की कुंजी हो सकती है. यह दावा हाल ही में किए गए नए शोध के अनुसार किया गया है.

मिथेन गैस है महत्वपूर्ण

कई सारे खगोल वैज्ञानिक पानी एवं ऑक्सीजन की तलाश करते हैं, जिससे वे किसी ग्रह पर जीवन की खोज कर पाए. लेकिन शक्तिशाली मिथेन गैस माइक्रोब्स के द्वारा उत्सर्जित होती है.

माइक्रोब्स करते हैं उत्सर्जित

वैज्ञानिकों को विश्वास है कि हाल ही में लांच किए गए जेम्स वेब स्पेस टेलीस्कोप (JWST) की मदद से इस मिथेन गैस के होने का पता लग सकता है.

JWST करेगा मदद

शनि के चंद्रमा टाइटन एवं ऍनसॅलअडस पर भी यह मीथेन गैस निकलती हुई पाई गई है. अध्ययन से यह भी पता चला है कि किसी चट्टानी ग्रह के वातावरण में मिथेन हो सकता है.

शनि के चंद्रमा पर पाई गई मीथेन गैस

कैलिफोर्निया विश्वविद्यालय के वैज्ञानिक कहते हैं कि अगर किसी बड़े ग्रह पर इस गैस का पता चलता है तो उसे समझने के लिए हमें  बड़े स्त्रोत की आवश्यकता होगी.

क्या कहते हैं वैज्ञानिक?

मिथेन का होना प्रेरक बायोसिगनेचर के लिए आवश्यक हो सकता है. शनि का सबसे बड़ा चंद्रमा टाइटन पर तरल हाइड्रोकार्बन मौजूद है. साथ ही यहां नाइट्रोजन भी बहुत मात्रा में है.

टाइटन पर है तरल हाइड्रोकार्बन

पृथ्वी पर यह ग्रीनहाउस गैस भारी मात्रा में है. यह गैस तेल और प्राकृतिक गैस प्रणाली, कृषि एवं खनन जैसी कई मानवीय गतिविधियों के कारण भारी मात्रा में उत्पादित होता है.

पृथ्वी पर बहोत है मिथेन

जानवरों का जब पेट फूल जाता है तब भी उनकी डकार से मिथेन गैस उत्पादित होती है. ऑस्ट्रेलिया में लगभग 56% मिथेन का उत्सर्जन पशुधन से होता है.

जानवरों से भी पैदा होती है मिथेन

शायद आगे आने वाले दिनों में वैज्ञानिक इस मिथेन गैस की मदद से किसी दूसरे ग्रह पर एलियन होने का सबूत दे सकेंगे. अगर ये स्टोरी पसंद आए तो अपने दोस्तों के साथ इसे जरूर शेयर करें.

Summary

Artificial Intelligence helps to find fracture

Next Web Story

To visit next Web Story,  Swipe Up the following button  or Click on it 🙏 Thank You!