By Sagar Wazarkar
April 4, 2022
Note अगले स्लाइड पर जाने के लिए, या विज्ञापन स्किप करने के लिए स्क्रीन टच करें
हाल ही में वैज्ञानिकों ने दावा किया है कि मिथेन गैस एलियन जीवन के खोज की कुंजी हो सकती है. यह दावा हाल ही में किए गए नए शोध के अनुसार किया गया है.
कई सारे खगोल वैज्ञानिक पानी एवं ऑक्सीजन की तलाश करते हैं, जिससे वे किसी ग्रह पर जीवन की खोज कर पाए. लेकिन शक्तिशाली मिथेन गैस माइक्रोब्स के द्वारा उत्सर्जित होती है.
वैज्ञानिकों को विश्वास है कि हाल ही में लांच किए गए जेम्स वेब स्पेस टेलीस्कोप (JWST) की मदद से इस मिथेन गैस के होने का पता लग सकता है.
शनि के चंद्रमा टाइटन एवं ऍनसॅलअडस पर भी यह मीथेन गैस निकलती हुई पाई गई है. अध्ययन से यह भी पता चला है कि किसी चट्टानी ग्रह के वातावरण में मिथेन हो सकता है.
कैलिफोर्निया विश्वविद्यालय के वैज्ञानिक कहते हैं कि अगर किसी बड़े ग्रह पर इस गैस का पता चलता है तो उसे समझने के लिए हमें बड़े स्त्रोत की आवश्यकता होगी.
मिथेन का होना प्रेरक बायोसिगनेचर के लिए आवश्यक हो सकता है. शनि का सबसे बड़ा चंद्रमा टाइटन पर तरल हाइड्रोकार्बन मौजूद है. साथ ही यहां नाइट्रोजन भी बहुत मात्रा में है.
पृथ्वी पर यह ग्रीनहाउस गैस भारी मात्रा में है. यह गैस तेल और प्राकृतिक गैस प्रणाली, कृषि एवं खनन जैसी कई मानवीय गतिविधियों के कारण भारी मात्रा में उत्पादित होता है.
जानवरों का जब पेट फूल जाता है तब भी उनकी डकार से मिथेन गैस उत्पादित होती है. ऑस्ट्रेलिया में लगभग 56% मिथेन का उत्सर्जन पशुधन से होता है.
शायद आगे आने वाले दिनों में वैज्ञानिक इस मिथेन गैस की मदद से किसी दूसरे ग्रह पर एलियन होने का सबूत दे सकेंगे. अगर ये स्टोरी पसंद आए तो अपने दोस्तों के साथ इसे जरूर शेयर करें.
Next Web Story
To visit next Web Story, Swipe Up the following button or Click on it 🙏 Thank You!