Knowledge

Metabolism Fast Kaise Kare?

By Malvika Kashyap

March 28, 2022

Worth to Share

Note अगले स्लाइड पर जाने के लिए,  या विज्ञापन स्किप करने के लिए स्क्रीन टच करें

Phone

मेटाबॉलिज्म की प्रक्रिया में खाए हुए भोजन को ऊर्जा में तब्दील किया जाता है. इसी से हमारे शरीर को ऊर्जा मिलती है. मेटाबॉलिज्म रेट जितना अच्छा, उतना आप अधिक एक्टिव होंगे.

क्या होता है मेटाबॉलिज्म?

हर इंसान का मेटाबॉलिज्म रेट अलग-अलग होता है. इसलिए हर किसी को कैलरी की आवश्यकता भी कम ज्यादा हो सकती है. देखा जाए तो महिलाओं की तुलना में पुरुषों का मेटाबॉलिज्म ज्यादा होता है.

मेटाबॉलिज्म रेट

कई बार लगभग 40 साल की आयु के बाद मेटाबॉलिज्म रेट में कमी आ सकती है. लेकिन फिर भी कुछ उपायों से आप अपने मेटाबॉलिज्म रेट को बढ़ा सकते हैं, आइए जाने.

कैसे बढ़ाएं मेटाबॉलिज्म रेट?

जब हम कुछ नहीं कर रहे होते हैं, तब भी हमारा शरीर कैलरी बर्न करता रहता है. इसलिए अगर आपके मसल्स ज्यादा होंगे तो आपको मेटाबॉलिक रेट बढ़ाने में मदद मिल सकती है.

डेली वर्कआउट करें

अपनी मसल्स बढ़ाने के लिए आप एरोबिक एक्सरसाइज का भी सहारा ले सकते हैं. इससे मेटाबॉलिक रेट बढ़ता है एवं आप तंदुरुस्त महसूस करते हैं.

एरोबिक एवं जोगिंग जरूर करें

कई बार हमारे शरीर में पानी की कमी के कारण भी मेटाबॉलिज्म धीमा हो सकता है. इसलिए अपने शरीर को हाइड्रेटेड रखने के लिए पानी पीना एवं ताजे फल सब्जियां खाना चाहिए.

कम से कम 8 गिलास पानी पिए

दूध, चीज जैसे डेरी प्रोडक्ट एवं अंडा, फिश, चिकन जैसे प्रोटीन से बने पदार्थ हमारे मेटाबॉलिज्म को बढ़ाते हैं. प्रोटीन से फैट मांसपेशियों में बदलता है.

डाइट में प्रोटीन वाले  पदार्थ शामिल करें

अपने आहार में मूंगफली, मसूर, चना जैसी दालें जरूर शामिल करें.दालों में फाइबर एवं प्रोटीन होता है, जो शरीर को लगने वाली ऊर्जा में तब्दील होता है.

आहार में फलिया  एवं दालों का इस्तेमाल

मेटाबॉलिज्म रेट बढ़ाने का एक और उपाय नारियल तेल का इस्तेमाल करना है. इसमें मौजूद गुण फैट को ऊर्जा में बदल सकते हैं.

नारियल तेल का इस्तेमाल करें

विटामिन सी से भरपूर अंगूर, नींबू, संतरा जैसे फलों को हमेशा खाएं. इससे शरीर में आयरन की मात्रा बढ़ती है. साथ ही इनके सेवन से हमारे टिश्यू एवं मांसपेशियां मजबूत बनती है.

फल खाए

अगर आप हमेशा ग्रीन टी लेते हैं, तो आप 1 दिन में लगभग 100 कैलरी बर्न कर सकते हैं. इससे हमें कई सारे एंटीऑक्सीडेंट्स मिलते हैं एवं शरीर से टॉक्सिन भी बाहर निकलता है.

ग्रीन टी पिएं

मेटाबॉलिक रेट अच्छा रखने के लिए हमें कम से कम 6 से 7 घंटे की पर्याप्त नींद लेनी चाहिए. इससे कई बीमारियां भी दूर रहती है एवं हम सेहतमंद महसूस कर सकते हैं.

पर्याप्त नींद लें

अगर आपको कॉफी पीना पसंद है, तो आपको हमेशा ऊर्जा महसूस हो सकती है. कॉफी पीने से भी आपके मेटाबॉलिज्म में बढ़ोतरी हो सकती है. इसलिए एक कप कॉफी आप जरूर पी सकते हैं.

कॉफी पिएं

मेटाबॉलिज्म बढ़ाने के लिए बताए गए टिप्स एवं सुझाव सिर्फ जानकारी के तौर पर हैं. किसी भी तरह की समस्या या बीमारी के लिए अपने डॉक्टर या विशेषज्ञ की सलाह जरूर लें.

Summary

How to reduce weight?

Next Web Story

To visit next Web Story,  Swipe Up the following button  or Click on it 🙏 Thank You!