Health

मानसिक रूप  से मजबूत कैसे बने?

By Malvika Kashyap

March 30, 2022

Worth to Share

Note अगले स्लाइड पर जाने के लिए,  या विज्ञापन स्किप करने के लिए स्क्रीन टच करें

Phone

हम जिंदगी में हमेशा सफल बनना चाहते हैं. इसके लिए हम कड़ी से कड़ी मेहनत भी करते हैं. मगर कई बार हमें असफलता का ही मुख देखना पड़ता है.

हार नहीं माननी चाहिए

सफलता पाने के लिए हमें अपने शरीर के साथ-साथ अपने मन को भी मजबूत बनाना चाहिए. तभी हम अपने सपनों को सच्चाई में परिवर्तित कर पाएंगे.

मन को ताकतवर बनाना होगा

अपने मन को मजबूत बनाने के लिए आपको अपने अतीत के बारे में सोचना छोड़ना होगा. जो भी हो चुका है उसकी कभी भी परवाह नहीं करनी चाहिए. हो चुकी बातों का ख्याल करने से सिर्फ दुख मिलेगा.

अतीत भुला दो

अपने मन को सक्षम एवं ताकतवर बनाने के लिए एक बढ़िया उपाय जरूर करें. आज से ही आप मेडिटेशन यानी की ध्यान करना शुरू करें. इसे आप सुबह या फिर शाम में कर सकते हैं.

मेडिटेशन जरूर करें

आपको अपने मन को मजबूत बनाने के लिए किसी भी चीज से ज्यादा रखी हुई उम्मीद को छोड़ना होगा. किसी चीज की ज्यादा उम्मीद हमारे मन को सिर्फ दुख ही पहुंचाती है.

किसी चीज से ज्यादा उम्मीद ना रखे

कई बार किसी काम को पूरा करते हुए हम असफल जरूर हो सकते है. लेकिन किसी भी काम में पहली बार आने वाली असफलता से हमें कभी डरना नहीं चाहिए.

जीतने का हौसला रखें

अपने काम को अंजाम देते हुए हमसे कई बार गलतियां भी हो जाती है. उन गलतियों के लिए हम अपने आपको कोसते रहते हैं. ऐसा हरगिज़ ना करें.

खुद को कभी ना कोसे

हम कई बार अपने बस में ना होने वाली बातों पर अपनी ऊर्जा एवं समय खर्च करते हैं. यह बिल्कुल अच्छा नहीं है. जिस बात को आप बदल नहीं सकते उसपर अपनी एनर्जी बर्बाद ना करें.

अच्छी सोच पर एनर्जी लगाएं

असफल होने पर कई बार हमें दुनिया की बातें सुननी पड़ती है. लेकिन यह ध्यान रखिए कि तजुर्बे से बढ़कर कोई शिक्षक नहीं होता. सबकी जरूर सुनिए, मगर अपने मन की कीजिए.

अपने मन की करो

जो इंसान सफल होना चाहते हैं उन्हें अपनी जुबान पर काबू रखना चाहिए. ज्यादा बोलने से हमारी एनर्जी एवं समय खराब होते हैं. याद रखे खुद के दिमाग के सिवा कोई और आपको शांति नहीं दे सकता.

जबान पर रखे काबू

चाहे कोई भी परिस्थिति आप पर आन पड़े, जितना हो सके आपको खुद के मन एवं दिमाग को शांत हमेशा रखना सीखना चाहिए. तभी आप उस परिस्थिति से बाहर निकल पाएंगे.

शांत रहने से ही मिलेगा हल

बताई गई सभी बातों पर जल्द से जल्द अमल करने की कोशिश कीजिए. हमें आशा है की इससे आपके मन को एक नई ऊर्जा मिलेगी एवं आपका मन जरूर मजबूत बनेगा. 

Summary

किसी का भरोसा कैसे जीतें?

Next Web Story

To visit next Web Story,  Swipe Up the following button  or Click on it 🙏 Thank You!